बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में टीवी एक्टर अली गोनी (Aly Goni) की एंट्री होने जा रही है. जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) पहले से ही शो में हैं और उन्हें अली गोनी की रूमर्ड गर्लफ्रेंड बताया जाता है. लेकिन अली गोनी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह जैस्मीन भसीन को अच्छे से खेलने की सलाह भी दे रहे हैं. इस तरह अली गोनी के बिग बॉस में को लेकर अब कन्फर्म हो गया है. इस तरह अली गोनी के खेल में आने से इसमें नया ट्विस्ट आने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि हाल ही में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर घर में आईं कविता कौशिक पहले ही हफ्ते घर से एविक्ट हो चुकी हैं.
Promo #AlyGoni makes Phonecalls to #JasminBhasin Gives her tips on Game
— The Khabri (@TheRealKhabri) November 4, 2020
Dont Cry
Full Video herehttps://t.co/uZAO9Aa7PF
अली गोनी (Aly Goni) के करियर की बात करें तो उन्होंने 2012 में एमटीवी स्पिलिट्सविला में हिस्सा लिया था. उसके बाद वह स्टार प्लस के शो में 'यह है मुहब्बतें' में रोमी भल्ला के किरदार में नजर आए और 6 साल तक इस सीरियल का हिस्सा रहे. अली गोनी 'कुछ तो है तेरे मेरे दरम्यान' में भी राज कपूर का किरदार निभा चुके हैं. अली कलर्स के कॉमेडी शो 'खतरा खतरा खतरा' में नजर आ चुके हैं. वहीं अली गोनी ने रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 9' और 'नच बलिये' में भी हिस्सा लिया था, और वह फानलिस्ट बने थे. अली गोनी जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं