
ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट टीवी के पॉपुलर कपल्स में से एक है. हालांकि पिछले दिनों कपल की शादीशुदा जिंदगी को लेकर अफवाहें सामने आईं कि कपल अलग अलग रह रहा है, जिसके चलते तलाक की खबरों को हवा मिली. हालांकि एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने इन खबरों को अफवाह बताया और सफाई दी. इसी बीच ऐश्वर्या शर्मा ने इंस्टाग्राम पर फनी वीडियो शेयर किया है, जिसे देख फैंस की हंसी छूट गई है. वीडियो में वह शादी का जिक्र करते हुए नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम पर वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया, दिल की बात दिमाग से. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस लाफिंग इमोजी शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में ऐश्वर्या शर्मा कार में आशना किशोरी के साथ नजर आ रही हैं. वह कहती हैं, जुबान चलाओगी तो शादी नहीं होगी तुम्हारी. इस पर आशना जवाब में कहती हैं, आपकी कैसे हुई फिर. इस वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा, ऐश्वर्या कितनी फनी है यार. दूसरे यूजर ने लिखा, आप दोनों की बॉन्ड जय वीरू की जोड़ी की तरह हैं. तीसरे यूजर ने लिखा, नील भैया अच्छा है इस लिए हो गई.
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि हाल ही में तलाक की खबरों पर रिएक्शन देते हुए ऐश्वर्या शर्मा ने कहा, सिर्फ इसलिए कि नील और मैं साथ में तस्वीरें पोस्ट नहीं कर रहे हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि हमारे रिश्ते में कोई समस्या है. हमें अब साथ काम करना अच्छा नहीं लगता. इसका मतलब यह नहीं है कि हम अलग हो रहे हैं.
गौरतलब है कि गुम है किसी के प्यार में की शूटिंग के दौरान नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की मुलाकात हुई थी. वहीं प्यार के बाद यह रिश्ता शादी में बदली और कपल ने शादी कर ली. लेकिन फैंस को उनकी ऑफस्क्रीन जोड़ी खास पसंद नहीं आई और उन्हें ट्रोल होना पड़ा. जबकि रियलिटी शो बिग बॉस में भी कपल के झगड़े को देख लोगों का रिएक्शन कुछ खास अच्छा नहीं था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं