
टीवी शो 'अग्निफेरा' के एक्टर्स
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एंड टीवी पर आता है 'अग्निफेरा'
उदयपुर में किया जा रहा शूट
यहां टीम ने खूब की मस्ती
उदयपुर में बने 'अग्निफेरा' के सेट पर दो लीड कपल अनुराग (अंकित गेरा), रागिनी (युक्ति कपूर) और विष्णु (मोहक खुराना), श्रृष्टि (सिमरन कौर) के बीच क्यूट नोंक-झोंक देखने को भी मिली. शो में ऐसा दिखाया गया है कि यह लोकेशन कपल्स हनीमून के लिए ही हो.

टीवी के मशहूर एक्टर गौरव चोपड़ा ने रचाई शादी, देखें वीडियो और Pics

इस शो ने हाल ही में न सिर्फ 200 एपिसोड पूरे किए बल्कि दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिल रहे हैं. रवि राज से यह पूछा गया कि उदयपुर शहर हनीमून सीक्वेंस के लिए क्यों चुना तो उन्होंने कहा कि उदयपुर एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, और यह अपने इतिहास, संस्कृति, प्राकृतिक स्थानों के लिए जाना जाता है.

उन्होंने आगे कहा कि मैं लोगों को यह बताना चाहता हूं कि हमारे देश में सुंदर स्थान, संस्कृति आदि विरासत से प्राप्त है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं