विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2019

डांस रियलिटी शो में अपने डांस का तड़का लगाती नजर आईं करिश्मा कपूर, बार-बार देखा जा रहा है VIDEO

फिल्म इंडस्ट्री को कई शानदार फिल्में देने वाली एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने अब टेलीविजन में भी अपना डेब्यू किया है. करिश्मा कपूर ने डांस के रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' में जज के तौर पर कदम रखा है. करिश्मा के डांस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.

डांस रियलिटी शो में अपने डांस का तड़का लगाती नजर आईं करिश्मा कपूर, बार-बार देखा जा रहा है VIDEO
'डांस इंडिया डांस' में धूम मचाती नजर आईं करिश्मा कपूर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'डांस इंडिया डांस' में धूम मचाती नजर आईं करिश्मा कपूर
कोरियोग्राफर बॉस्को के साथ किया धमाकेदार डांस
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो
नई दिल्ली:

जी टीवी के सबसे बड़े डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' में एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने बहन करीना कपूर की जगह ले ली है. उन्होंने शो में धमाकेदार एंट्री की है. करिश्मा से पहले उनकी बहन करीना कपूर, कोरियोग्राफर बॉसको और रैपर रफ्तार इस शो के जज थे. लेकिन अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग की वजह से करीना ने शो को अलविदा कह दिया था. अब उनकी जगह करिश्मा कपूर ने शो में ले ली है. शो में अपने पहले ही दिन करिश्मा ने कोरियोग्राफर बॉसको मार्टिस के साथ जमकर डांस किया. करिश्मा और बॉसको मार्टिस के डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है.

अनन्या पांडेय की पहल का हुआ असर, इंस्टाग्राम ने किया ये बड़ा बदलाव

फिल्म इंडस्ट्री को कई शानदार फिल्में देने वाली एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने अब टेलीविजन में भी अपना डेब्यू किया है. करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शो के दौरान की कई फोटो शेयर की है. एक्ट्रेस करिश्मा ने सिर्फ बॉस्को के साथ ही नहीं बल्कि कंटेस्टेंट के साथ भी डांस किया. करिश्मा शो के दौरान हार्दिक रावत के साथ 'इश्क वाला लव' गाने पर झूमती नजर आईं. फैन्स के बीच करिश्मा का ये अंदाज काफी वायरल हो रहा है. उनकी पोस्ट पर फैन्स खूब रिएक्ट कर रहे हैं.

अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' का टीजर हुआ रिलीज, 15 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म- देखें वीडियो


'डांस इंडिया डांस' में करिश्मा लुक्स के मामले में अपनी बहन करीना को कुछ कम टक्कर नहीं दे रही थी. करिश्मा पिंक सिमरी गाउन में काफी खूबसूरत लग रही थीं. एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, 'डांस इंडिया डांस में जज के तौर पर अपनी बहन करीना की जगह ली है.' करिश्मा की इन तस्वीरों पर फैन्स खूब रिएक्ट कर रहे हैं और उनके डांस मूव्स की तारीफ कर रहे हैं.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: