टीवी कलाकार लिलिपुट
नई दिल्ली:
टीवी के मशहूर और काफी पुराने एक्टर लिलिपुट अब एक और नए किरदार में आने वाले हैं. इस बार वह एंड टीवी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम 'परमावतार श्री कृष्ण' में तृणावत के रोल में नजर आएंगे. इससे पहले उन्होंने 'बेलन वाली बहू' में एक खडूस बीएमसी अफसर कचेरा के नाम से किरदार निभा चुके हैं.
इतना ही नहीं उन्होंने 'काल भैरों - रहस्य' में निगेटिव रोल भी अदा किया है. लिलिपुट ने इस कार्यक्रम को लेकर बोले कि टेलीविज़न पर काम का स्कोप बड़ा भी है और इसमें विभिन्नता भी होती है. केवल हंसाने का ही काम नहीं है, मुझे अच्छा काम मिलने लगा है.
निकाह से पहले 'सिमर' के हाथों पर सजी 'प्रेम' के नाम की मेहंदी, देखें सेलिब्रेशन की Inside Photos
उन्होंने आगे मजाकिया लहजे में बोलते हुए कहा कि वैसे भी फिल्मों में तो अब हम लोगों के लिए ज्यादा काम है भी नहीं. जीरो समझते हैं लोग हमें. फिलहाल यह प्रोग्राम टीवी पर रोजाना 8.30 पर प्रसारण होगा. वे 'चार्ली एंड दी टिन कैन' नाम के ड्रामे में काका के नाम से बुलाये जाने वाले मराठी द्वारपाल का किरदार कर रहे हैं जिसे दर्शकों से बहुत सराहना मिली है.
VIDEO: अभिनेता रणवीर सिंह से ख़ास मुलाक़ात
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
इतना ही नहीं उन्होंने 'काल भैरों - रहस्य' में निगेटिव रोल भी अदा किया है. लिलिपुट ने इस कार्यक्रम को लेकर बोले कि टेलीविज़न पर काम का स्कोप बड़ा भी है और इसमें विभिन्नता भी होती है. केवल हंसाने का ही काम नहीं है, मुझे अच्छा काम मिलने लगा है.
निकाह से पहले 'सिमर' के हाथों पर सजी 'प्रेम' के नाम की मेहंदी, देखें सेलिब्रेशन की Inside Photos
उन्होंने आगे मजाकिया लहजे में बोलते हुए कहा कि वैसे भी फिल्मों में तो अब हम लोगों के लिए ज्यादा काम है भी नहीं. जीरो समझते हैं लोग हमें. फिलहाल यह प्रोग्राम टीवी पर रोजाना 8.30 पर प्रसारण होगा. वे 'चार्ली एंड दी टिन कैन' नाम के ड्रामे में काका के नाम से बुलाये जाने वाले मराठी द्वारपाल का किरदार कर रहे हैं जिसे दर्शकों से बहुत सराहना मिली है.
VIDEO: अभिनेता रणवीर सिंह से ख़ास मुलाक़ात
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं