एक्टर करण टैकर (Karan Tacker) का कहना है कि दुनियाभर में खाने की बर्बादी सबसे बड़ी समस्या है. खाने को लेकर लोग आज भी लापरवाह हैं. करण टैकर ने कहा, "खाने की बर्बादी (Food Waste) भारत के साथ ही पूरी दुनिया में सबसे बड़ी समस्या है. यहां तक की हम में से ही ज्यादातर लोग खाने को लेकर बेहद लापरवाह हैं, क्योंकि उन्हें खाने की बर्बादी का अनुमान और उससे होने वाली हानि का अंदाजा नहीं है. यह देखना वास्तव में दुखदायक है."
सलमान खान के वीडियो ने बटोरी सुर्खियां, बोले- जिसके आगे हो अली और पीछे हो बजरंग बली उसका...
करण टैकर (Karan Tacker) ने आगे कहा, "भारत में 19.4 करोड़ लोग ऐसे हैं, जिन्हें कई दिनों तक एक निवाला भी नसीब नहीं होता है. हम इसे बस एक कदम उठा कर दूर कर सकते हैं, वह है अपने या अपने परिवार के लिए जरूरत के हिसाब से ही खाना खरीदें. अगर आपने ज्यादा खाना बना लिया है, तो बचे खाने को रीसाईकिल करें या उससे फिर कुछ नया बनाने की कोशिश करें. हम एक देश के तौर पर मसालों की भूमि पर रहते हैं, और हम सिर्फ चावल बनाने के पांच तरीके जानते हैं, तो यह बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं है."
'एक हजारों में मेरी बहना है' स्टार ने 'गुड इन गुडबाय' पहल की सराहना की. यह एक ऐसी पहल है, जिसे स्टार वल्र्ड ने रॉबिनहुड आर्मी की साझेदारी में शुरू किया है. इसके तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस पहल को रीट्वीट और कमेंट करने वाले लोगों की ओर से खाना दान किया जाता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं