Bigg Boss 17 Grand Finale: बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले जारी है. टॉप 5 फाइनलिस्ट्स में पहुंचने वालों में अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार, अरुण महाशेट्टी और मन्नारा चोपड़ा का नाम शामिल है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 17 के फिनाले की रेस से अरुण महाशेट्टी और मन्नारा चोपड़ा बाहर हो गए हैं. इस बीच ग्रैंड फिनाले में अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल ने साथ में शानदार परफॉर्मेंस दी है. बिग बॉस 17 के घर में यह दोनों एक-दूसरे खिलाफ थे. इतना ही नहीं अभिषेक ने समर्थ को शो के बीच में थप्पड़ भी जड़ दिया था.
लेकिन अब बिग बॉस 17 के ग्रैंड फिनाले के मौके पर समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार ने दोस्ती कर ली है. सोशल मीडिया पर इन दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों फनी डांस करते हुए साथ में डांस करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी गाने पर डांस कर रहे हैं. वायरल वीडियो के अनुसार बिग बॉस 17 के ग्रैंड फिनाले में अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल ने एक-दूसरे को सॉरी भी बोला है.
#AbhishekKumar and #Chintu most funny performance 😂🤣
— LiveKhabri❄ (@theLiveKhabri) January 28, 2024
But at last it is good to see how #AbhishekKumar𓃵 & #Samarth says sorry to each other 😍
Follow Me 🙏 #BB17Finale #BiggBoss17Finale #BB17 #MunAra #MKJW #MunAbhi pic.twitter.com/uAbi1NULet
आपको बता दें कि द खबरे की ट्विटर हैंडल के अनुसार अरुण महाशेट्टी सलमान खान के इस शो में शुरू से हिस्सा रहे थे. बिग बॉस 17 के अंदर उनकी दोस्ती सबसे ज्यादा तहलका के साथ देखने को मिली थी. शो में वह कई टास्क को लेकर भी काफी चर्चा में रहे थे. बताया जा रहा है कि 12 बजे बिग बॉस 17 के विजेता का ऐलान होना है. ऐसे में एक बार फिर वोटिंग लाइन खोली जाएंगी. ये वोटिंग लाइन 11:45 बजे पर खोली जाएंगी. इस दौरान सभी कंटेस्टेट्स ने शो जीतने को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं