विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2018

बचपन में था कैंसर का शिकार, जवानी में बन गया दुनिया का सबसे लंबा बॉडी बिल्डर, 'पोरस' के होश उड़ाने को है तैयार

छोटे परदे की बड़ी सीरीज सीरीज 'पोरस' ने अपनी स्टारकास्ट की वजह से खूब सुर्खियां बटोरी हैं. अब इस शो के साथ एक नए सितारे का नाम जुड़ने जा रहा है

बचपन में था कैंसर का शिकार, जवानी में बन गया दुनिया का सबसे लंबा बॉडी बिल्डर, 'पोरस' के होश उड़ाने को है तैयार
बॉडीबिल्डर ऐरन रीड
नई दिल्ली: छोटे परदे की बड़ी सीरीज 'पोरस' ने अपनी स्टारकास्ट की वजह से खूब सुर्खियां बटोरी हैं. अब इस शो के साथ एक नए सितारे का नाम जुड़ने जा रहा है, और यह एक इंटरनेशनल रेस्लर और बॉडी बिल्डर है. जी हां, एक महत्वपूर्ण रोल के लिए ऐरन डब्ल्यू. रीड को हायर किया गया है. ‘पोरस’ अपने बेहतरीन विजुअल्स की वजह से काफी चर्चित रहा है, और अब इस तरह के प्रयोग शो को और अधिक लोकप्रियता दिलाने का काम करेंगे.

Porus में इस एक्ट्रेस का इंट्रोडक्शन सीन सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे



Namrata Shirodkar: इनके पति की एक फिल्म ने सलमान खान को बनाया सुपरस्टार, जीती हैं ऐसी लाइफ

ऐरन डब्ल्यू. रीड इस शो में एक फारसी योद्धा की भूमिका निभाएंगे, जिसे इस दुनिया का सबसे बड़ा, अजेय लड़ाका माना जाता है. वह राजा कनिष्क और पोरस के साथ एक जंग लड़ते हुए नजर आएंगे. यह पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर और दुनिया के सबसे लंबे कद के बॉडी बिल्डर वर्तमान में भारत में हैं और उमरगांव में रह रहे हैं, जहां इस शो का सेट है. ऐनर रीड ने 'द सुपरनेचुरल लाइफस्टाइल' नाम से किताब भी लिखी है. वे सात बार बॉडीबिल्डिंग चैंपियन रह चुके हैं. जब वे चार साल के थे तो उन्हें ल्यूकेमिया बताया गया था. सात साल की उम्र तक उन्हें कीमोथैरेपी से गुजरना पड़ा. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी लाइफस्टाइल और मेहनत से वे इन सारी बीमारियों से लड़कर जीते. 
 
aaron

‘दबंग...’ के लिए इस सुपरस्टार ने घटाया 10 किलो वजन, सिक्स पैक एब्स की झलक जल्द ही

ऐरन का कदम 6.7 फुट है. ऐरन सेट पर मजेदार समय गुजार रहे हैं और वे अपने साथी कलाकारों से हिंदी सीखने की भी कोशिश कर रहे हैं. हालांकि उनकी डाइट का खास ख्याल रखा जा रहा है. उनके लिए पोषक आहार और जिम की व्यवस्था भी की गई है. खबर है कि पिछले दिनों ऐरन एक कार्यक्रम के लिए मुंबई आए थे. उसी दौरान निर्माता उनसे मिले थे और बात आगे बढ़ी. वे इस किरदार में बिल्कुल फिट होते हैं, और उनके डायलॉग्स को डब किया जाएगा.

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com