विज्ञापन
This Article is From May 29, 2025

प्यार की उलझनों पर आया नया शो "उफ़्फ़... ये लव है मुश्किल", इस दिन होगा प्रसारित

सोनी सब अपने हल्के-फुल्के और पारिवारिक मनोरंजन के लिए अलग पहचान रखता है, और अब यह एक नई रोमांटिक-कॉमेडी पारिवारिक ड्रामा "उफ़्फ़... ये लव है मुश्किल" के साथ दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है.

प्यार की उलझनों पर आया नया शो "उफ़्फ़... ये लव है मुश्किल", इस दिन होगा प्रसारित
प्यार की उलझनों पर आया नया शो "उफ़्फ़... ये लव है मुश्किल"
नई दिल्ली:

सोनी सब अपने हल्के-फुल्के और पारिवारिक मनोरंजन के लिए अलग पहचान रखता है, और अब यह एक नई रोमांटिक-कॉमेडी पारिवारिक ड्रामा "उफ़्फ़... ये लव है मुश्किल" के साथ दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है. यह शो सोनी सब के प्रोग्रामिंग लाइन-अप में एक ताज़गीभरा जोड़ है जिसमें दो विपरीत स्वभाव के किरदार युग सिन्हा (शब्बीर आहलूवालिया) और कैरी शर्मा (आशी सिंह) हैं. बिल्कुल अलग दुनियाओं से आए यह किरदार एक जटिल परिस्थिति की वजह से साथ आ जाते हैं. 

इस शो में लोकप्रिय भारतीय अभिनेता शब्बीर आहलूवालिया पारंपरिक ‘आदर्श' भूमिकाओं से हटकर युग जैसे किरदार में नज़र आएंगे. एक ऐसा व्यक्ति जो महिलाओं से दूरी बनाए रखता है और जिसकी भावनाएं उसके शांत चेहरे के पीछे छिपी होती हैं. वहीं, आशी सिंह, जो टेलीविजन पर अपनी कई प्रमुख भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं, कैरी के रूप में गर्मजोशी और चंचलता लेकर आती हैं. एक ऐसी लड़की जो दिल से सोचती है और ज़िंदगी को खुले दिल और उम्मीद से देखती है.

यह कहानी युग सिन्हा की है, एक प्रतिष्ठित वकील, जिसकी सोच तेज़ है और दिल पर ताले लगे हुए हैं और कैरी शर्मा की एक महत्वाकांक्षी युवा लड़की जो सपनों, किस्मत और प्यार की ताकत में यकीन रखती है. जहां युग अपने अतीत की चोटों का बोझ उठाए हुए है और संबंधों से दूरी बनाता है, वहीं कैरी उसकी ज़िंदगी में आशावाद और आदर्शवाद के साथ प्रवेश करती है. इनके भाई-बहन भी इस कहानी में खूब सारा हंगामा लेकर आते हैं. क्या ये दो बिल्कुल विपरीत लोग अपने मतभेद भुलाकर एक सच्चा रिश्ता बना पाएंगे?
टिप्पणियां

 "‘उफ़्फ़ ये लव है मुश्किल' एक ताज़गीभरी रोम-कॉम है जो मेलोड्रामा से भरी प्रेम कहानियों से अलग है. यह एक अनोखे परिवार की कहानी है. इस शो के माध्यम से हम पारिवारिक अर्थ को नए सिरे से परिभाषित कर रहे हैं. यह शो रोमांस, हास्य और पारिवारिक ड्रामे का एक दुर्लभ मिश्रण है, जो सोनी सब के दर्शकों के लिए बिल्कुल उपयुक्त है. हमें सोनाली जाफर और कलाकारों जैसे शब्बीर आहलूवालिया, आशी सिंह और सुप्रिया शुक्ला के साथ मिलकर यह मनोरंजक कहानी पेश करने पर गर्व है. सोनी सब पर हम पूरे परिवार को साथ लाने वाला मनोरंजन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं और बेहतरीन प्रतिभा के घर के रूप में बने रहना चाहते हैं.”

"एक निर्माता के रूप में हमारा हमेशा से लक्ष्य रहा है कि हम ऐसी कहानियां पेश करें जो हमारे आसपास की दुनिया को दर्शाएं उसकी विरोधाभासी बातें, आकर्षण और चुनौतियां. ‘उफ़्फ़... ये लव है मुश्किल' के साथ, हमने एक ऐसी प्रेम कहानी गढ़ी है जो पारंपरिक परीकथा की राह नहीं पकड़ती. यह शो उन रिश्तों को दर्शाता है जो आज के समय में आम हैं, जहां सोच टकराती है, फिर भी एक अदृश्य आकर्षण मौजूद रहता है. युग और कैरी दो सिरों का प्रतिनिधित्व करते हैं. एक जो तर्क और सतर्कता से चलता है, दूसरा जो सपनों और प्रेम में विश्वास करता है.”

"युग का जो पहलू मुझे आकर्षित करता है, वो है उसकी भावनाओं की गहराई, जिन्हें वह दिखाना नहीं चाहता. वह एक ऐसा किरदार है जिसे पेशेवर दुनिया में सम्मान मिला है लेकिन व्यक्तिगत जीवन में वह असमंजस से भरा हुआ है. ‘उफ़्फ़... ये लव है मुश्किल' में युग सिन्हा का किरदार निभाना मेरे कॅरियर की सबसे चुनौतीपूर्ण और ताज़गीभरी भूमिकाओं में से एक है. युग एक ऐसा इंसान है जिसने अपने चारों ओर दीवारें खड़ी कर ली हैं, जो तर्क से चलता है और खासकर प्रेम से दूर रहने का प्रयास करता है. इस शो की खासियत यही है कि यह किसी भी आम प्रेम कहानी जैसा नहीं है.”

"कैरी जीवन से भरपूर, उम्मीदों से भरी और अपने विश्वासों में अटल है. वह सच्चे दिल से प्रेम में, मकसद में और अपनी राह खुद बनाने में विश्वास रखती है. जो बात मुझे उसकी ओर आकर्षित करती है, वह है उसकी संवेदनशीलता और साथ ही आत्मविश्वास. वह जहां भी जाती है, वहां रौशनी भर देती है, लेकिन साथ ही उसके अंदर इतनी गहराई है कि वह सबसे मुश्किल परिस्थितियों को भी समझदारी से संभाल सकती है. शब्बीर के साथ काम करना शानदार अनुभव रहा है. वह अपने अभिनय में बहुत बारीकी और संतुलन लाते हैं, और यह विरोधाभास ऑन-स्क्रीन बेहद खूबसूरत तरीके से उभरकर आता है.” शो का प्रीमियर 9 जून को होगा और उसके बाद सोनी सब पर हर सोमवार से शनिवार रात 8:00 बजे यह प्रसारित होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com