टोक्यो पैरालंपिक्स (Tokyo Paralympics 2020) में स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीतने के बाद भारतीय निशानेबाज मनीष नरवाल (Manish Narwal) ने अपने परिवार, सभी कोच और इस यात्रा के दौरान समर्थन करने वाले लोगों का आभार जताया है. 19 वर्षीय मनीष ने 218.2 अंक अर्जित कर पी4-मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच1 फाइनल में स्वर्ण जीतकर पैरालंपिक्स का रिकाॅर्ड बना दिया है. टोक्यो पैरालंपिक्स में शानदार प्रदर्शन के बाद हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने उन्हें 6 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है.
मनीष ने एएनआई को बताया, 'मैं अपने परिवार, कोचों और देश के हर नागरिक को दिल की गहराइयों से धन्यवाद देना चाहता हूं.' इसी स्पर्धा में सिंहराज अधाना ने 216.7 अंकों के साथ रजत पदक जीता. यह टोक्यो पैरालंपिक्स में उनका दूसरा मेडल है.
प्रतियोगिता के दौरान सिंहराज अधाना ने फाइनल में अन्य दोनों भारतीयों से अच्छी शुरुआत की थी. उन्होंने पहले 10 शाॅट के बाद 92.1 अंक हासिल कर तालिका में बढ़त बना ली थी, हालांकि क्वालिफकेशन में सातवें स्थान पर रहे मनीष की शुरुआत बेहद खराब रही थी. प्रतियोगिता के पहले चरण में वह 87.2 अंक ही जुटा सके थे. हालांकि बाद में उन्होंने उस वक्त बेहतरीन प्रदर्शन किया, जब उन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी.
मनीष नरवाल की इस शानदार उपलब्धि के बाद हरियाणा सरकार ने उन्हें 6 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है, वहीं स्पर्धा में रजत अपने नाम करने वाले सिंहराज अधाना को 4 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
- - ये भी पढ़ें - -
* गोल्ड जीत कर मनीष नरवाल ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने कहा- शाबाश!
* 'शॉर्टकट न अपनाएं': 'गोल्डन ब्वॉय' नीरज चोपड़ा की स्वतंत्रता दिवस पर युवाओं को नसीहत
* नोएडा के डीएम और पैरालंपिक्स खिलाड़ी सुहास ने सिल्वर मेडल किया पक्का, बैडमिंटन के फाइनल में पहुंचे