राष्ट्रीय राजधानी में कई जगहों पर आप के प्रदर्शन को देखते हुए फोर्स तैनात की गई है.
Delhi Liquor Policy Case: आबकारी नीति मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया है. मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) ने विरोध-प्रदर्शन का आह्वान किया है. जिसके चलते राष्ट्रीय राजधानी में कई जगहों पर फोर्स तैनात कर दी गई.
- एम्स के डॉक्टरों की एक टीम सीबीआई मुख्यालय में सिसोदिया का मेडिकल करने पहुंची है. दरअसल कानून और व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए डॉक्टर की टीम को सीबीआई मुख्यालय बुलाया गया है.
- आम आदमी पार्टी (आप) के विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर सीबीआई मुख्यालय और दिल्ली के आसपास व्यापक सुरक्षा के इंतजाम किए हैं.
- बीजेपी मुख्यालय के बाहर भी सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं.
- मेडिकल टेस्ट पूरा होने के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाना है. ये पेशी 3 बजे होगी.
- आप के जिन नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया गया था. उन्हें फिलहाल नहीं छोड़ा जाएगा. सीबीआई के कार्यालय के निकट प्रदर्शन कर रहे आप के सांसद संजय सिंह और मंत्री गोपाल राय समेत 50 लोगों को रविवार को हिरासत में ले लिया था.
Advertisement
Featured Video Of The Day
America Tariff Rates पर Arvind Kejriwal का बयान, Donald Trump पर निकाली भड़ास | AAP | India | US