
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुए 'बृज मोहन अमर रहे' में लीड एक्टर अर्जुन माथुर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'बृज मोहन अमर रहे' Netflix पर रिलीज
लीड रोल में दिखेंगे अर्जुन माथुर
कुल 1 घंटे 40 मिनट की फिल्म
'बाहुबली' के तीसरे पार्ट के लिए हो जाए तैयार, शिवगामी और कटप्पा के Netflix पर खुलेंगे सारे राज
लेनदार रघु भाई को पैसे न मिल पाने की वजह से बृज मोहन को पीटता भी है और फिर हाथापाई में उसके हाथों कुछ ऐसा हो जाता है कि रघु की मौत हो जाती है. फिर यहां से पूरी फिल्म का सीन ही बदल जाता है. जिसके बाद बृज मोहन के बाद जन्म लेता है अमर सेठी. यहां से कहानी का रुख ही बदल जाता है.
बृज मोहन अपने ही द्वारा बुने हुए मौत के जाल में फंस जाता है. फिल्म ट्रेजेडी, ट्विस्ट और ड्रामा का तड़का है. कुल 1 घंटे 40 मिनट की फिल्म में कई बार ऐसे हादसे होते हैं, जिसे देखकर आप हंसेंगे भी और कभी-कभी चौंक भी जाएंगे. तेज रफ्तार में भागती हुई फिल्म आपको आगे की आने वाली घटना से बेखबर रखती है.
BRIJ MOHAN AMAR RAHE on #netflix, 3 August! Debt or death, what would you choose to keep living?
— film tribe (@filmtribe_us) July 31, 2018
By @Nixbhat with @mathurarjun @Nnidhisin @Sheetal__Thakur @manavvij @hinduja_sunny.@NetflixIndia Original No. 3, go @sidakumar @YoodleeFilms @swatishetty!pic.twitter.com/ZxA82zab1B
'बृज मोहन अमर रहे' में लीड एक्टर के तौर पर अर्जुन माथुर हैं, जबकि अन्य कास्ट में निधि सिंह, मानव विज, शीतल ठाकुर, योगेंद्र टीकू जैसे मंझे हुए कलाकार भी हैं. इस फिल्म के डायरेक्टर निखिल नागेश भट्ट हैं. नेटफ्लिक्स पर 'सेक्रेड गेम्स' की सफलता के बाद, इंडिया में लोगों में इसका क्रेज काफी बढ़ता हुआ देखा गया.
राधिका आप्टे की जान खतरे में, इस खतरनाक क्रिमिनल ने दी है धमकी, देखें Ghoul का Trailer
हिन्दी में 'लस्ट स्टोरी', 'लव पर स्क्वायर फुट' को भी व्यूअर्स ने पसंद किया. ज्यादातर यूथ वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर नेटफ्लिक्स के सीरीज और फिल्मों की ओर आकर्षित हो रहे हैं. नेटफ्लिक्स ने हाल ही में यह भी ऐलान किया है कि भारतीय सिनेमा में इतिहास रचने वाली फिल्म 'बाहुबली' का प्रीक्वल लेकर आने वाले हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं