राजस्थान के अजमेर जिले में हो रही लगातार बारिश अब लोगो के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. अजमेर में हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है. इस दौरान बीती रात्रि को राजस्थान लोक सेवा आयोग के सेक्शन ऑफिसर की नाले के तेज बहाव में बहने से मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक सेक्शन ऑफिसर संतोष सिंह अजमेर के 10 नंबर इलाके से निकल रहे थे. उसी दौरान तेज बारिश के कारण बारिश से बचने के लिए किसी सुरक्षित जगह रुकने की कोशिश की उस दौरान यह हादसा हो गया. संतोष सिंह पास में बह रहे नाले में गिर गए. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने 18 घंटे के रेशक्यू के बाद शव बरामद किया.
अजमेर के अलवर गेट थाना के सब इंस्पेक्टर भवानी सिंह ने बताया कि कल शाम एक व्यक्ति के नाले में बहने की सूचना मिली थी जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और 18 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आज संतोष सिंह का शव थाना आदर्श नगर के क्षेत्र में बरामद किया गया. जिसके बाद शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.
गौरतलब है कि राजस्थान के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते प्रदेश के नदी नाले खतरे के निशान से ऊपर बह रहे है. तेज बारिश के कारण प्रदेश के कई जिलों मे जलभराव की स्थिति बनी हुई है. जिससे आम लोगों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है.