सीकर: चोरों की हिम्मत लगातार बढ़ती जा रही है, पहले तो वह रात को लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे लेकिन अब उनकी हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि वह दिन में भी लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. सीकर शहर के जयपुर-बीकानेर बाईपास स्थित रामपुरा चौराहे पर आज दोपहर दिनदहाड़े एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति के साथ लूट की वारदात करने का मामला सामने आया है. बिना नंबर की कार में सवार होकर आए लुटेरों में से एक ने साधु का भेष धारण कर रखा था. आरोपियों ने रास्ता पूछने के बहाने पीड़ित को भभूति दी और वारदात को अंजाम दिया. लूट की सूचना पर सीओ सिटी वीरेंद्र शर्मा और शहर कोतवाल पवन कुमार चौबे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. फिलहाल कोतवाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है.
रणथंभौर में जुटेंगे BJP के बड़े नेता, राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर किया जाएगा मंथन
सीओ सिटी वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि शहर के बाईपास स्थित रामपुरा चौराहे के नजदीक रहने वाले बनवारी खीचड़ से कार में सवार होकर आए दो लोगों ने अलवर का रास्ता पूछा और उससे बात करने लगे. इस दौरान बनवारी ने उन्हें अपनी सोने की अंगूठी और चेन उतारकर दे दी. कार में सवार होकर आए लोगों ने पीड़ित बनवारी को गुमराह कर वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
राजस्थान: बारिश के कारण हुआ जलभराव बना मुसीबत, बच्चों को अभिभावक कंधों पर बैठाकर पहुंचा रहे स्कूल
वहीं, पीड़ित बनवारी खीचड़ ने बताया कि वह जयपुर-बीकानेर बाईपास स्थित धोद चौराहे से पैदल ही रामपुरा चौराहे के पास एक दुकान के सामने खड़ी अपनी स्कूटी लेने जा रहे थे. इसी दौरान रामपुरा चौराहे के नजदीक उनके पास एक बिना नंबर की कार आकर रुकी. जिसमें कार ड्राइवर सहित एक साधु के वेशभूषा में व्यक्ति सवार था.
उन्होंने अलवर जाने का रास्ता पूछा और बात करने लगे. साधु के भेष में बैठे व्यक्ति ने कुछ भभूति जैसा दिया. उसके बाद कुछ देर के लिए मेरा मानसिक संतुलन बिगड़ गया. कार सवार दो सोने की अंगूठी और एक चेन लूट कर ले गए.
राजस्थान: बियर नहीं देने पर हिस्ट्रीशीटर ने बार के कर्मचारी को मारा चाकू, वारदात CCTV कैमरे में कैद
लूट की वारदात करने के बाद कार सवार जयपुर की ओर चले गए. पीड़ित बनवारी ने बताया कि दो सोने की अंगूठी और चेन करीब 5 से 7 लाख रुपए की है. कुछ देर बाद उसे लूट की वारदात का पता चला तो उसने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी.
सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके मौके पर पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ सिटी वीरेंद्र शर्मा भी वारदात स्थल पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए. फिलहाल कोतवाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है.