सीकर: सीकर शहर में जलभराव, टूटी सड़कों सहित अनेक समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर आज भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर सर्किल से नगर परिषद तक आक्रोश रैली निकालकर नगर परिषद पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद नगर परिषद आयुक्त को शहर की समस्याओं के समाधान की मांग का ज्ञापन सौंपा गया.
प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों के नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा के चेंबर में जबरन घुसने के चलते प्रदर्शनकारियों और आयुक्त में काफी देर तक नोकझोंक हुई. सूचना पर उद्योग नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे लोगों को आयुक्त के चेंबर से बाहर निकालने का प्रयास किया, जिस पर प्रदर्शनकारी आयुक्त के चेंबर में धरने पर बैठ गए.
नगर परिषद अधिकारियों के काफी समझाने के बाद मामला शांत हुआ. नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी और एबीवीपी के पूर्व प्रांत संगठन मंत्री अर्जुन तिवाड़ी के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. जिस पर आयुक्त ने जल्द समस्याओं का समाधान करने का उन्हें आश्वासन दिया.
एबीवीपी के पूर्व प्रांत संगठन मंत्री अर्जुन तिवाड़ी ने नगर परिषद पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए सौंदर्यीकरण के नाम पर किए गए खर्चे की जल्द जानकारी मांगी और शहर की समस्याओं का जल्द समाधान करने की बात कही. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा आयुक्त ने 11 जुलाई तक मांगो का समाधान का आश्वासन दिया है. अगर समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.