जोधपुर के लिए 1858 करोड़ का 'एलिवेटेड कॉरिडोर' प्लान, दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों के बीच हुआ मंथन

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि इस बैठक में जोधपुर में निर्माणाधीन एलिवेटेड कॉरिडोर पर विशेष चर्चा हुई. 10.7 किमी का एक फ्यूचर रेडी प्रोजेक्ट है. जोधपुर का यातायात व्यवस्थित रहे इसके लिए डबल डेकर फ्लाईओवर प्रस्तावित है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
बैठक में जोधपुर में एलिवेटेड कॉरिडोर को लेकर विशेष चर्चा हुई.
जोधपुर :

राजस्‍थान में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच जोधपुर शहर के अति महत्वपूर्ण एलिवेटेड कॉरिडॉर प्रोजेक्ट का मुद्दा फिर एक बार सुर्खियों में है. शहर की हाट लाइन पर यातायात की व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए 10.7 किलोमीटर लंबी मल्टीलेवल एलिवेटेड कॉरिडोर प्रोजेक्ट को लेकर स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का प्रयास चुनावी दांव के रूप में देखा जा रहा है. 1858 करोड़ रुपये के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को लेकर मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के बीच बैठक हुई. बैठक में शामिल अधिकारियों ने जोधपुर के इस 'फ्यूचर रेडी प्रोजेक्ट' से जुड़ी पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन भी दी. जोधपुर में मल्टीलेवल एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण से शहरवासियों को यातायात दबाव से भी राहत मिलेगी. साथ ही वाहन चालकों को आवागमन में समय की बचत होगी तो यह एलिवेटेड रोड शहर के औद्योगिक विकास को भी गति देगा. 

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि इस बैठक में जोधपुर में एलिवेटेड कॉरिडोर पर विशेष चर्चा हुई. 10.7 किमी का एक फ्यूचर रेडी प्रोजेक्ट है. जोधपुर का यातायात व्यवस्थित रहे इसके लिए डबल डेकर फ्लाईओवर प्रस्तावित है. इस परियोजना को लेकर मैं अति उत्साहित हूं.  इसका काम पूरा होना मेरे जनसेवा के एक बड़े सपने को साकार करना होगा.

केंद्र व राज्य में भी चली आ रही थी खींचतान
जोधपुर में एलिवेटेड रोड के इस प्रस्ताव को लेकर कई वर्षों से केंद्र और राज्य सरकार के बीच खींचतान चली आ रही थी, जहां अब प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पूर्व केंद्र सरकार ने इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर चुनावी दांव खेला है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने गृह जिले के इस प्रोजेक्ट को लेकर कई बार उच्चाधिकारियों की बैठक भी ले चुके हैं. हाल ही में 29 जून को सीएम गहलोत ने अपने आवास पर जोधपुर में प्रस्तावित मल्टीलेवल एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक भी की थी.

Advertisement

हेरिटेज लुक और एडवांस तकनीक से होगा लैस
जोधपुर में प्रस्तावित एलिवेटेड कॉरिडोर का 1858 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट संभवतया जिले का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट होगा. इस हाईब्रिड एलिवेटेड रोड के लिए डबल डेकर पुल बनेगा. इसमें सबसे नीचे सड़क, उसके ऊपर फ्लाईओवर और तीसरे लेयर पर मेट्रो का ट्रैक प्रस्तावित है. हेरिटेज नहीं बिगड़े इसलिए पिलर भी हेरिटेज लुक के साथ बनेंगे. एलिवेटेड रोड के निर्माण के दौरान स्थानीय विरासतों और हेरिटेज का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा. इससे शहर का ट्रैफिक आगामी 50 साल तक सुगम रह पाएगा. जहां अभी शहर की हार्टलाइन पर 74 हजार पैसेंजर कार यूनिट  का ट्रैफिक दबाव है. एलिवेटेड रोड शहर के मंडोर रोड से शुरू होकर आखलिया तिराहे से प्रतापनगर रोड के समानांतर तक बनेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* राजस्‍थान में 'छत्तीसगढ़ फॉर्मूला' की अटकलों के बीच सचिन पायलट ने विधायकों-समर्थकों से की मुलाकात
* राजस्‍थान : सीएम गहलोत ने अपने गृह जिले जोधपुर को चिकित्सा के क्षेत्र में दी बड़ी सौगात
* राजस्‍थान में खेल कार्यक्रमों के लिए 50 लाख लोगों ने कराया रजिस्‍ट्रेशन, चुनाव से पहले ये है गहलोत सरकार की रणनीति

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: Gaza पर चल रही खास डील..जो रोक देगी इजरायल-हमास की महाजंग !