मशहूर पंजाबी सिंगर सिंगा (Singaa) के नए गाने ने रिलीज होते ही धूम मचा दी है. उनके नए गाने का नाम 'यार जट दे' (Yaar Jatt De) है. इस लेटेस्ट पंजाबी सॉन्ग (Latest Punjabi Songs 2019) ने यूट्यूब (YouTube) पर धमाल मचा रखा है और यह जबरदस्त तरीके से ट्रेंड कर रहा है. सिंगा (Singaa Songs) अपने बेहतरीन गाने के लिए जाने जाते हैं और इस वीडियो में भी उनका यही अंदाज देखने को मिल रहा है. सिंगा के इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
सपना चौधरी ने धमाकेदार डांस से फिर मचाई धूम, खूब देखा जा रहा Video
देखें वीडियो:
सिंगा (Singaa) के गाने 'यार जट दे' (Yaar Jatt De) की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे अभी तक 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे देखने का सिलसिला लगातार जारी है. इस पंजाबी वीडियो का लोकेशन बहुत कमाल का है. इस वीडियो को बहुत ही यूनिक स्टाइल के साथ बनाया गया है. 'यार जट दे' गाने में कई विदेशी कलाकार भी नजर आ रहे हैं. कुल मिलाकर इस वीडियो ने धमाल मचा दिया है.
सिंगा (Singaa) के सॉन्ग 'यार जट दे' (Yaar Jatt De) का म्यूजिक देसी क्रू ने दिया है और इसे स्पीड रिकॉर्ड्स के बैनर तले रिलीज किया गया है. इस वीडियो को सुक संघिरा ने डायरेक्ट किया है, जबकि समीर चारगावकर ने इसकी मिक्सिंग की है. वैसे भी पंजाबी म्यूजिक के लोग दीवाने हैं. कोई भी पंजाबी गाना रिलीज होते ही धमाल मचा देता है. इस वीडियो में सिगर सिंगा अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं