विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2019

पंजाबी सिंगर Singaa के नए सॉन्ग 'यार जट दे' का YouTube पर तूफान, धमाकेदार Video हुआ वायरल

मशहूर पंजाबी सिंगर सिंगा (Singaa) के नए गाने ने रिलीज होते ही धूम मचा दी है. उनके नए गाने 'यार जट दे' (Yaar Jatt De) को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

पंजाबी सिंगर Singaa के नए सॉन्ग 'यार जट दे' का YouTube पर तूफान, धमाकेदार Video हुआ वायरल
पंजाबी सिंगर सिंगा (Singaa) का धमाका
नई दिल्ली:

मशहूर पंजाबी सिंगर सिंगा (Singaa) के नए गाने ने रिलीज होते ही धूम मचा दी है. उनके नए गाने का नाम 'यार जट दे' (Yaar Jatt De) है. इस लेटेस्ट पंजाबी सॉन्ग (Latest Punjabi Songs 2019) ने यूट्यूब (YouTube) पर धमाल मचा रखा है और यह जबरदस्त तरीके से ट्रेंड कर रहा है. सिंगा (Singaa Songs) अपने बेहतरीन गाने के लिए जाने जाते हैं और इस वीडियो में भी उनका यही अंदाज देखने को मिल रहा है. सिंगा के इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

सपना चौधरी ने धमाकेदार डांस से फिर मचाई धूम, खूब देखा जा रहा Video

देखें वीडियो:

सिंगा (Singaa) के गाने 'यार जट दे' (Yaar Jatt De) की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे अभी तक 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे देखने का सिलसिला लगातार जारी है. इस पंजाबी वीडियो का लोकेशन बहुत कमाल का है. इस वीडियो को बहुत ही यूनिक स्टाइल के साथ बनाया गया है. 'यार जट दे' गाने में कई विदेशी कलाकार भी नजर आ रहे हैं. कुल मिलाकर इस वीडियो ने धमाल मचा दिया है.

Viral Video:'परिंदा' के 30 साल होने पर जैकी श्रॉफ का खुलासा, कहा- अनिल कपूर को मारने पड़े थे 17 थप्पड़

सिंगा (Singaa) के सॉन्ग 'यार जट दे' (Yaar Jatt De) का म्यूजिक देसी क्रू ने दिया है और इसे स्पीड रिकॉर्ड्स के बैनर तले रिलीज किया गया है. इस वीडियो को सुक संघिरा ने डायरेक्ट किया है, जबकि समीर चारगावकर ने इसकी मिक्सिंग की है. वैसे भी पंजाबी म्यूजिक के लोग दीवाने हैं. कोई भी पंजाबी गाना रिलीज होते ही धमाल मचा देता है. इस वीडियो में सिगर सिंगा अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com