विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2018

ट्यबूवेल के पानी में खेलती नजर आई ये सिंगर, बोली- ठंडा ठंडा पानी...Video हुआ वायरल

पंजाबी सिंगर (Punjabi Singer) और जबरदस्त परफॉर्मर कौर बी (Kaur B) न सिर्फ अपने सॉन्ग्स से हंगामा बरपाना जानती हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर वे समय-समय पर ऐसे वीडियो डालती रहती हैं जो वायरल हो जाते हैं. ट्यूबवेल का ये वीडियो वाकई कमाल है.

ट्यबूवेल के पानी में खेलती नजर आई ये सिंगर, बोली- ठंडा ठंडा पानी...Video हुआ वायरल
पंजाबी सिंगर (Punjabi Singer) कौर बी का नया वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर और जबरदस्त परफॉर्मर कौर बी (Kaur B) न सिर्फ अपने सॉन्ग्स से हंगामा बरपाना जानती हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर वे समय-समय पर ऐसे वीडियो डालती रहती हैं जो वायरल हो जाते हैं. कुछ समय पहले वे नियाग्राा फॉल्स में भीगती नजर आई थीं, तो अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपने गांव का एक वीडियो डाला है, जिसमें वे अपने ट्यूबवेल के पानी खेलती नजर आ रही हैं. पंजाबी सिंगर (Punjabi Singer) कौर बी ने इस वीडियो के साथ लिखा हैः "ठंडा ठंडा पानी साड्डी मोटर दा...फैमिली टाइम...पिंड...मस्ती मूड..."

खूबसूरत वादियों में गा रही थीं पंजाबी सिंगर, दोस्तों ने किया तंग और फिर; देखें Video
 
 

A post shared by KaurB (@kaurbmusic) on


सावन में झूला झूल रही थी ये पंजाबी एक्ट्रेस, भाई से परेशान होकर दे मारी लात- देखें Video

यही नहीं कौर बी इस वीडियो में बहुत ही मजे भी लगा रही हैं. वे कह रही हैं, "हैलो फ्रेंड्स पानी पी लो फ्रेंड्स..." कौर बी इस वीडियो में मस्ती के मूड में हैं, और घर पर फुरसत के लम्हे गुजार रही हैं. कौर बी का जन्म पंजाब के पटियाला में हुआ है और उनका असली नाम बलजिंदर कौर है. 27 वर्षीया कौर बी बचपन से ही सिंगर बनना चाहती थीं. कौर बी को सिंगिंग रियलिटी शो 'आवाज पंजाब दी' से पॉपुलैरिटी मिली. 

Video: खेतों में ट्रैक्टर चलाती नजर आई पंजाबी फिल्मों की एक्ट्रेस, देसी स्वैग देखकर हो जाएंगे क्रेजी
 
 

A post shared by KaurB (@kaurbmusic) on


ideo: गुरदास मान को जब अचानक स्टेज पर याद आए कॉलेज के दिन तो यूं पाने लगे भांगड़ा और कर दी बल्ले बल्ले

कौर बी (Kaur B) का पहला गाना 'क्लासमेट' था, जो पंजाबी फिल्म 'डैडी कूल मुंडे फूल' फिल्म का सॉन्ग था. इसके बाद लिरिसिस्ट बंटी बैंस ने उनके लिए 'पिज्जा हट' सॉन्ग लिखा. ये बंटी बैंस ही थे जिन्होंने बलजिंदर को अपना स्क्रीनेम कौर बी करने के लिए कहा. कौर बी के सुपरहिट सॉन्ग्स में 'परांदा' और 'मित्रां दे बूट' शामिल हैं. कौर बी डांस की भी बहुत शौकीन हैं, और उनके शो काफी पॉपुलर हैं. अब कौर बी स्टेज से लेकर सोशल मीडिया तक पर हंगामा बरपाए रहती हैं.

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं