कहते हैं सारे दिन एक जैसे नहीं रहते. ऐसा ही कुछ इस एक्टर के बारे में भी कहा जा सकता है. जिसने एक समय एक साथ तीन-तीन जगह काम किया और उनकी पत्नी ने उनका हर मुश्किल में साथ दिया. गायकी का उन्हें शौक था, जिसे उन्होंने नहीं छोड़ा. एक वो समय भी आया जब मुश्किल के दिन निकल गए. पहले इस शख्स ने गायकी में दुनिया भर में सिक्का जमाया और उसके बाद बन बैठा पंजाबी सिनेमा का टॉप एक्टर. जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं पंजाबी एक्टर और सिंगर गिप्पी ग्रेवाल की. अगर हम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पांच पंजाबी फिल्मों की बात करें तो इनमें से दो गिप्पी ग्रेवाल की ही हैं.
बेशक गिप्पी ग्रेवाल आज एक बड़े स्टार बन चुके हैं. लेकिन उनको इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ी है. गिप्पी ग्रेवाल ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था,'कनाडा में हमारे लिए जिंदगी शुरुआत में आसान नहीं थी. मैंने तीन नौकरियां करनी शुरू कर दी. मैं सुबह अखबार बेचता और फिर आठ से नौ घंटे एक फैक्टरी में काम करता. रात को मैं और मेरी पत्नी कनाडा के वैंकूवर के मॉल में सफाई का काम करते. जब मैं अपनी नौकरी कर रहा होता तो उस समय मेरी पत्नी सबवे में सैंडविच बनाती थी.' इस तरह पति-पत्नी ने मिलकर उन मुश्किल दिनों में गुजारा किया और आज गिप्पी ग्रेवाल पंजाबी के जाने-माने एक्ट्रेस और सिंगर हैं. यही नहीं, वह बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं.
चालीस साल के गिप्पी ग्रेवाल का जन्म पंजाब के लुधियाना में हुआ है और होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रखा है. उनकी पत्नी का नाम रवनीत कौर है और उनके तीन बेटे हैं. गिप्पी ग्रेवाल का पहला गाना चक ले 2002 में आया था. 2010 में उन्होंने 'मेल करादे रब्बा' फिल्म से पंजाबी फिल्मों में डेब्यू किया है. उनका फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 ने 15 करोड़ के बजट में बॉक्स ऑफिस पर लगभग 110 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. यह पंजाबी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है जबकि कैरी ऑन जट्टा 2 लगभग साढ़े 11 करोड़ के बजट में बनी थी और फिल्म ने 60 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं