बर्मिंघम कॉमनवेल्थ से गोल्ड मेडल लाने वाली निकहत जरीन एयरपोर्ट पर का शानदार स्वागत, देखिए VIDEO

कॉमनवेल्थ खेलों में बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली निकहत जरीन बर्मिंघम से वापस भारत लौट आई हैं. उनके एयरपोर्ट पर आते समय तालियों और फूलों के साथ उनका स्वागत किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बर्मिंघम में लौटने पर एयरपोर्ट में निकहत का जोरदार स्वागत किया गया.
नई दिल्ली:

कुछ साल पहले तक अपनी आवाज को बुलंद करने के लिए जिस बॉक्सर को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था आज उनके इंतजार में उनके फैंन एयरपोर्ट पर उनकी एक झलक पाने के लिए इंतजार में खड़े थे और बर्मिंघम में लौटने पर एयरपोर्ट में उनका जोरदार स्वागत किया गया. 

कॉमनवेल्थ खेलों में बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली निकहत जरीन बर्मिंघम से वापस भारत लौट आई हैं. उनके एयरपोर्ट पर आते समय तालियों और फूलों के साथ उनका स्वागत किया गया. अपने सामान को खुद लेकर आती हुई निकहत जरीन एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं.  बता दें कि इस बार भारत के लिए कॉमनवेल्थ खेलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और भारत के खाते में कुल 61 मेडल रहे जिसमें 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे.  

कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड जीतने के बाद निकहत ने कोई आराम के लिए वक्त नहीं लिया बल्कि 2024 ओलंपिक के लिए अपनी तैयारियां  शुरू कर दी. 8 अगस्त को उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पेरिस ओंलपिक के लिए काउंटडाउन के सामने एक तस्वीर भी शेयर की  थी और उस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि यहीं से उनकी पेरिस ओलंपिक की तैयारियां भी शुरू होती हैं. 

Featured Video Of The Day
California Fire: America को आग से अब तक 11, 610 अरब रुपयों का नुकसान
Topics mentioned in this article