मुंबई में 24 घंटों में कोरोना के सिर्फ 356 केस, पिछले वर्ष 21 दिसंबर के बाद सबसे कम

एक दिन पहले यानी रविवार को मुंबई में कोरोना के 536 नए केस दर्ज हुए थे और  तीन लोगों की मौत हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
मुंबई में सोमवार को 24 घंटों में कोरोना के केवल 356 नए मामले दर्ज हुए
मुंबई:

महानगर मुंबई में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या में काफी कमी आई है. मुंबई में सोमवार को 24 घंटों में केवल 356 नए मामले दर्ज हुए, 21 मई 2021  के बाद यह एक दिन में कोरोना मामलों की सबसे कम संख्‍या है. बीएमसी के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से पांच लोगों को जान गंवानी पड़ी है. मुंबई में इस समय कोरोना संक्रमण के 10,50,194 केस आ चुके हैं जबकि  16,654 लोगों को संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी है. सोमवार को दर्ज हुए 356 मामलों में से से करीब 88 फीसदी यानी 313 मामले  बिना लक्षण वाले (Asymptomatic) हैं. मुंबई में कोराना पॉजिटिविटी रेट लगातार कम होते हुए 1.19%  पर आ गया है. अधिकारियों के अनुसार, पिछले वर्ष 21 दिसंबर को मुंबई में कोरोना के 321 मामले दर्ज किए गए थे और एक शख्‍स की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई थी. 

दिल्ली में 82 प्रतिशत किशोरों को लग चुका कोविड रोधी पहला टीका

एक दिन पहले यानी रविवार को मुंबई में कोरोना के 536 नए केस दर्ज हुए थे और  तीन लोगों की मौत हुई थी. सोमवार की बात करें तो 949 मरीज रिकवर हुए और यह संख्‍या बढ़कर 1,027,093 तक पहुंच गई है. शहर में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या इस समय 5,139 है और रिकवरी रेट 98% है. पिछले 24 घंटों में 29,863 टेस्‍ट हुए. मुंबई में अब तक 1,55,79,281 सैंपल लिए जा चुके हैं.

COVID-19 : मध्य प्रदेश में विवाह समारोह में मेहमानों की संख्या पर लगा प्रतिबंध हटा

बीएमसी के अनुसार, पिछले 24 घंटों में केवल 40 मरीजों को अस्‍पताल में भर्ती कराने की नौबत आई, इसमें से 10  ऑक्‍सीजन सपोर्ट पर हैं. इस समय विभिन्‍न अस्‍पतालों के कुल 37,116 बेड्स में से 1,407 बेड्स पर  कोविड-19 के मरीज हैं. बता दें, इस वर्ष 7 जनवरी को मुंबई में एक दिन में सबसे ज्‍यादा (20,971 केस) दर्ज किए गए थे. म्‍युनिसिपल कमिश्‍नर इकबाल सिंह चहल के अनुसार, शहर में कोरोना की तीसरी लहर 21 दिसंबर 2021 से प्रारंभ हुई थी. उधर, देश में देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 83,876 नए मामले दर्ज किए गए हैं. कल की अपेक्षा कोरोना के मामलों में 22 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. एक दिन पहले देश में कोरोना के 1.07 लाख दैनिक मामले सामने आए थे. साथ ही पिछले 24 घंटे में 895 लोगों की मौत दर्ज की गई है. जिसके बाद मौतों का आंकड़ा बढ़कर के 5,02,874 तक पहुंच गया है. हालांकि इसमें 378 मौतों का केरल का बैकलॉग भी शामिल है. 

Advertisement
COVID-19 : कोरोना के मामलों में गिरावट, पर क्यों बढ़ रहे मौत के आंकड़े?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में Yogi Cabinet की बैठक आज, प्रदेश को कई योजनाओं की मिलेगी सौगात | Prayagraj | UP News