बालाघाट : ...जब एएसपी विनोद मीणा शिक्षक की भूमिका में आए नजर

विनोद मीणा ने राष्ट्रपति को अपने पद से हटाने की प्रक्रिया महावियोग पर भी विस्तार से  चर्चा की. इसी तरह उपराष्ट्रपति के संबंध में बताया कि वह राज्य सभा के सभापति होते है और राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में राष्ट्रपति का कार्यभार संभालते है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

मध्य प्रदेश/बालाघाट: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल) विनोद मीणा शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी महाविद्यालय पर सुबह 8 बजे से 11 बजे तक छात्र छात्राओं को राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति समझाने के लिए शिक्षक की भूमिका में नजर आए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद मीणा ने राष्ट्रपति के सन्दर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रपति भारत का सर्वोच्च पद होता है. वह भारत का प्रथम नागरिक भी होता है.

SSP विनोद मीणा ने छात्रों को बताया कि राष्ट्रपति के नाम से ही भारत सरकार के सभी संधि-समझौते होते हैं. बिना राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के कोई भी विधेयक, अधिनियम नहीं बनता है. उन्होंने राष्ट्रपति की कार्यकारी शक्ति, विधायी शक्ति, न्यायिक शक्ति, आपातकालीन शक्ति और वीटो शक्ति के बारे में चर्चा की.

विनोद मीणा ने राष्ट्रपति को अपने पद से हटाने की प्रक्रिया महावियोग पर भी विस्तार से  चर्चा की. इसी तरह उपराष्ट्रपति के संबंध में बताया कि वह राज्य सभा के सभापति होते है और राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में राष्ट्रपति का कार्यभार संभालते है.
साथ ही छात्र-छात्राओं से प्रतियोगी परीक्षाओं में संभावित कुछ प्रश्नों पर भी चर्चा की और कहा कि अधिक पढ़ने की बजाय कम पढ़े, लेकिन रिवीजन अधिक करे.

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की पहल और आदर्श परिवार और आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर परीक्षित भारती के सहयोग से  यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निशुल्क कोचिंग क्लासेज निरंतर संचालित हो रही है. जैसा कि सभी को पता है कि माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा 22 फरवरी 2023 को "विकास हमर सम्मान" निःशुल्क कोचिंग क्लासेज का शुभारंभ किया गया था.

ये भी पढ़ें :- 

Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta: Action में दिल्ली सरकार, सड़क और साफ-सफाई का जाना हाल | NDTV India