सिंगरौली: 5 साल के लापता मासूम बच्चे का शव मिलने से हड़कंप, बायां हाथ गायब

सिंगरौली जिले में पांच साल के मासूम बच्चे का शव नाले के किनारे पड़ा मिला. जिसके बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उन्होंने पाया कि बच्चे का एक हाथ उसके शरीर से गायब है. वहीं बच्चे के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नाले के किनारे मिला 5 साल के लापता बच्चे का शव
सिंगरौली:

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में मोरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुसवई गाँव में नाले के किनारे 5 साल के मासूम का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि दो दिन से मासूम बच्चा घर से गायब था.

पुलिस के मुताबिक 5 साल के मासूम रामजी गोंड के पिता गुलाब सिंह गोंड ने सोमवार को थाने में अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, शिकायत में बताया गया था कि 5 साल का उनका बेटा रामजी घर से रविवार को गायब हो गया है. 

विश्व के बेस्ट शहरों की लिस्ट में झीलों की नगरी उदयपुर को मिला दूसरा स्थान

नाले के किनारे मिला मासूम का शव 

ग्रामीणों ने मंगलवार को नाले के किनारे बच्चे का शव देखा तो इसकी जानकारी बच्चे की परिजनों और पुलिस को दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उन्होंने पाया कि बच्चे के शरीर से उसका बायां हाथ गायब था. वहीं बच्चे के शरीर से हाथ कैसे गायब हुआ इस बात की अभी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है. मामले में पुलिस का कहना है कि हाथ को या तो जंगली जानवर नोंच कर ले गए होंगे या फिर किसी ने काट लिया होगा. 

झालावाड़: विशिष्ट न्यायाधीश बृजेश कुमार का प्रतापगढ़ के SP को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का निर्देश

मामले में मासूम बच्चे के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. उनका कहना है कि किसी ने हत्या कर शव को छुपाने के लिए नाले में फेंक दिया. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पुलिस किसी नतीजे पर पहुंच पाएगी. वहीं, मोरवा थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार ने कहा कि पांच साल के मासूम बच्चे का शव नाले के किनारे पड़ा मिला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
 

Featured Video Of The Day
Ajmer News: दलित दूल्हे को घोड़ी पर बैठने से रोका तो Police ने ऐसे दिया साथ | Latest | Rajasthan