पीएम मोदी 15 नवंबर को बिरसा मुंडा जनजातीय सम्‍मेलन में होंगे शामिल, कार्यक्रम में जुटेंगे करीब 3 लाख आदिवासी

भोपाल के जंबूरी मैदान में होने वाले इस आयोजन में मंच पर प्रधानमंत्री 1 घंटे से अधिक समय तक मौजूद रहेंगे जिसके लिये 5 डोम बनाए जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मंच पर प्रधानमंत्री 1 घंटे से अधिक समय तक मौजूद रहेंगे
भोपाल:

Madhya Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) , बिसरा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस पर भोपाल पहुंचेगे. इस आयोजन में प्रदेशभर से तकरीबन 3 लाख आदिवासियों को लाने की तैयारी है. जंबूरी मैदान में होने वाले इस आयोजन में मंच पर प्रधानमंत्री 1 घंटे से अधिक समय तक मौजूद रहेंगे जिसके लिये 5 डोम बनाए जा रहे हैं. आदिवासियों के बैठने के लिए बड़े पंडाल भी बन चुके हैं. इनमें परदे लगाए जा रहे हैं. 300 से ज्यादा मजदूर हफ्तेभर से इस काम में जुटे हैं. इस कार्यक्रम के लिये राज्य सरकार 16 करोड़ रुपये खर्च कर रही है जिसमें 13 करोड़ रुपए सिर्फ जंबूरी मैदान पर होने वाले कार्यक्रम में ही खर्च होंगे. अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी नवनिर्मित हबीबगंज रेलवे स्‍टेशन  (Habibganj railway station) का उद्घाटन भी करेंगे.

भगवान ना करे युद्ध छिड़ा तो... : चार धाम परियोजना मामले में SC को मोदी सरकार का जवाब

मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा कुछ नेता ही बैठेंगे. ऐसे में कार्यक्रम में शामिल सारे लोग मोदी को सुन सकें, इसके लिये कार्यक्रम स्थल पर 100 से अधिक स्क्रीन लगाई जा रही है. राज्‍य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है आयोजन के लिये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे बाहर से भी पुलिस फोर्स रहेगी, सख्त इंतज़ाम रहेंगे, एसपीजी देख रही है. मुख्यमंत्री भी 5 बजे कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे. 

Advertisement

प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था 30 वरिष्ठ अधिकारियों समेत 5000 से ज्यादा पुलिसवाले तैनात रहेंगे. प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर भोपाल पुलिस ने होटलों में ठहरे बाहरी व्यक्तियों की जानकारी जुटाना शुरू कर दी है. यही नहीं, घर में रहने वाले किरायेदारों की सूची बनाने कई थानों में 4-4 पुलिसवालों की टीम बनाकर किरायेदारों का वेरिफिकेशन हो रहा है. 8 दिन में पुलिसवालों ने 6000 से ज्यादा किरायेदार ढूंढ़  निकाले हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: पाकिस्तान के खिलाफ Virat Kohli ने जड़ा शतक
Topics mentioned in this article