जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटीं छात्र संघ चुनाव में लगभग 9 हजार छात्रों में से 67% ने वोट डाले हैं शुरुआती काउंटिंग में चारों पदों पर वामपंथी पैनल ने बढ़त बना ली है. अंतिम नतीजे गुरुवार को आ सकते हैं प्रेसिडेंट पद पर रुझानों में लेफ्ट यूनिटी की अदिति मिश्रा आगे हैं. ABVP के विकास पटेल तीसरे नंबर पर चल रहे हैं