छत्तीसगढ़ के कवर्धा में वन रक्षक भर्ती में ओलंपिक विजेता उसैन बोल्ट का टूटा रिकॉर्ड! मचा बवाल

उर्मिला नाम की अभ्यर्थी ने 200 मीटर दौड़ 14.07 सेकंड में और उज्जवल सिन ने 19.6 सेकंड में पूरी की

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
उसैन बोल्ट का 200 मीटर की दौड़ 19.19 सेकंड में पूरी करने का रिकॉर्ड है.
रायपुर:

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में वन रक्षक भर्ती परीक्षा में शारीरिक दक्षता के लिए 200 मीटर की दौड़ में 2008 के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट उसैन बोल्ट का रिकॉर्ड टूट गया! यह रिकॉर्ड छत्तीसगढ़ के दो अभ्यर्थियों ने तोड़ दिया. उर्मिला नाम की अभ्यर्थी ने 200 मीटर दौड़ 14.07 सेकंड और उज्जवल सिन ने 19.6 सेकंड में पूरी की. उसैन बोल्ट का रिकॉर्ड 19.19 सेकंड का है.  

इसे पढ़कर आप अचंभित होंगे, लेकिन यह सच है. वन रक्षक भर्ती के लिए 29 मई को हुई दौड़ के परिणाम की लिस्ट में ये कारनामा दर्ज हुआ है. इस लिस्ट के आने के बाद भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने ट्वीट करके सरकार पर निशाना साधा. 

श्रीवास ने लिखा है कि, पीएससी के बाद वन विभाग में सेटिंग की वजह से उसैन बोल्ट का रिकॉर्ड टूटना अद्भुत है.

उसैन बोल्ट का रिकॉर्ड टूटने के सवाल पर कवर्ध के डीएफओ चूड़ामणि सिंह ने कहा, सेंसर खराब हो सकता है. इस मामले पर गुरुवार को जानकारी देंगे.  

कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का कहना है विभाग ने संज्ञान लिया है. त्रुटि होगी, सुधार लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें -

'एक और मिल्खा', पुलिस भर्ती में महज 33 मिनट में 10 KM दौड़ गया संदीप

कौन हैं हिमा दास? जानिए 18 साल की इस लड़की के बारे में सब कुछ जिसने तोड़ा पीटी उषा और मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: NATO में घबराहट भारी...जंग की तैयारी? | News Headquarter