VIDEO: भोपाल में पार्षद के टिकट की रायशुमारी के लिए कांग्रेसियों की बैठक में चले लात-घूंसे, कुर्सियां फेंकी गईं

कांग्रेस इस बार पार्टी दफ्तर में दावेदारों से बायोडाटा लेने के साथ दूसरे वार्डों में जाकर सर्वे कर रही है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भोपाल में पार्षद के टिकट को लेकर कांग्रेसियों में लात-घूंसे चल गए
भोपाल:

नगर निकाय चुनावों से पहले, मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पार्षद के टिकट को लेकर कांग्रेसियों में लात-घूंसे चल गए. सोमवार को जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा समेत कांग्रेस के दूसरे नेता बोगदा पुल के पास कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के लिये पहुंचे थे. नरेला विधानसभा के पार्षदों की दावेदारी के लिये क्षेत्र के हिंदुस्तान मैरिज हॉल में बैठक रखी गई थी, इसी दौरान 'बाहरी' के मुद्दे पर वार्ड पार्षदों की दावेदारी को लेकर कांग्रेसियों के बीच तूतू-मैंमैं शुरू हो गई. नेता-कार्यकर्ता एक-दूसरे पर टूट पड़े. झूमाझटकी, मारपीट के साथ एक-दूसरे के साथ गालीगलौज भी की गई.

गौरतलब है कि कांग्रेस इस बार पार्टी दफ्तर में दावेदारों से बायोडाटा लेने के साथ दूसरे वार्डों में जाकर सर्वे कर रही है. मीटिंग भी ली जा रही है ताकि जिताऊ दावेदारों को तलाशा जा सके,लेकिन पुल बोगदा इलाके में हंगामे के बीच न सिर्फ लात-घूंसे चले, बल्कि एक-दूसरे पर कुर्सियां भी फेंकी गईं.

- ये भी पढ़ें -

* "जम्मू के कचानक इलाके में ड्रोन ने गिराए तीन IED, बच्चों के टिफिन बॉक्स में थे ये विस्फोटक
* पंजाब : पूर्व मंत्री साधु सिंह भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार, भगवंत मान ने एक महीने पहले दी थी चेतावनी
* "नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ कार्रवाई से दिल्ली भाजपा इकाई में कई लोग 'निराश'

सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, शोक सभा में हुए शामिल

Featured Video Of The Day
Tawadu के Dream Weavers, जानिए 6 महत्वाकांक्षी Designers की कहानी | Sarvoday Buniyaad Bharat Ki