बाइक सवार को बचाने के टक्‍कर में डीजल टैंकर पलटा, खेत की ओर बह रहे डीजल को भरने के लिए जुटी भीड़

टैंकर रायपुर से बचेली की तरफ़ डीजल भरकर आ रहा है, इसके पलटने से हजारों लीटर डीजल बह गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बाइक सवार को बचाने के चक्‍कर में डीजल टैंकर पलट गया

छत्‍तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के गीदम थानाक्षेत्र के लाईवलीहुड कॉलेज के सामने एक डीजल टैंकर विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक को बचाने के चक्कर मे सड़क पर ही पलट गया. टैंकर रायपुर से बचेली की तरफ़ डीजल भरकर आ रहा है, इसके पलटने से हजारों लीटर डीजल बह गया. घटना की खबर मिलते ही गीदम पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. करीब तीन घंटे की मशक्‍कत के बाद पहले टैंकर को खड़ा किया जा सका. गीदम पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, डीज़ल टैंकर का ड्राइवर संजय कुमार और कंडक्टर राजेश पांडे टैंकर पलटने से घायल हुए हैं, वही बाइक चालक, कारली स्कुलपारा निवासी देवेंद्र यादव और इस पर पीछे बैठे कैलाश प्रजापति को भी टैंकर से टकराने से चोट आई है. सभी घायलों को जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया है.

पलटे टैंकर से बह रहे डीजल को इकट्ठा करने के लिए लोगों की भीड़ लग गई

सड़क पर पलटे टैंकर से हजारों लीटर डीजल पास के ही खेत मे बहकर जमा हो गया. जैसे ही लोगों को डीजल टैंकर पलटने की सूचना मिली, वे डिब्बे, बर्तन लेकर डीजल भरने पहुंच गए .दरअसल,डीजल के बढ़ते दाम के बीच पलटे डीजल टैंकर से फ्री का डीज़ल लेने वालों की लाइन लगी हुई नजऱ आई.

* भारत में पिछले 24 घंटे में 18,815 नए COVID-19 केस, कल से मामूली कमी
* "जापान के पूर्व PM शिंज़ो आबे को गोली लगी : 10 बातें
* खुद बिस्तर से उठ पा रहे लालू यादव, तबीयत में है सुधार, बेटी मीसा भारती ने शेयर की तस्वीर

दिल्ली एम्स में भर्ती लालू यादव की सेहत में सुधार, जनरल वॉर्ड में हो सकते हैं शिफ्ट

Featured Video Of The Day
SIR Voter List Revision: SIR पर तकरार! यूपी में SIR से डर लगता है! | CM Yogi | Akhilesh Yadav
Topics mentioned in this article