नवाब मलिक ने दीवाली की बधाई देते हुए होटल 'The Lalit' का किया जिक्र, मायने तलाश रहे लोग...

नवाब मलिक ने बुधवार को भी एक ट्वीट किया, जिसमें उन्‍होंने सबको दीपपर्व 'दीपावली' की सभी को बधाई देते हुए होटल 'The Lalit' का जिक्र किया है और रविवार को मिलने की बात कही है.

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
नवाब मलिक के दीपावली की बधाई वाले ट्वीट में होटल 'The Lalit' का जिक्र है
मुंबई:

Aryan khan cruise drugs case: आर्यन खान क्रूज ड्रग्‍स मामले के बाद से महाराष्‍ट्र की सियासत गरम है. राज्‍य की सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने इस मामले में नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (NCB) और इसके अधिकारी समीर वानखेड़े पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. हालत यह है कि नवाब हर रोज आर्यन खान ड्रग्‍स केस मामले की जांच कर रहे वानखेड़े पर कोई न कोई आरोप लगाए है, जिसका एनसीबी के इस अधिकारी की ओर से जवाब दिया जा रहा है. मामले को लेकर बीजेपी और नवाब मलिक के बीच भी आरोप प्रत्‍यारोप का दौर शुरू हो चुका है. मलिक ने बुधवार को भी एक ट्वीट किया, जिसमें उन्‍होंने सबको दीपपर्व 'दीपावली' की सभी को बधाई देते हुए होटल 'The Lalit' का जिक्र किया है और रविवार को मिलने की बात कही है. उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'शुभ दीपावली आप सभी की दीवाली मंगलमय हो, होटल 'The Lalit' में छुपे है कई राज़...मिलते है रविवार को.' हर कोई उनके दीवाली की बधाई वाले ट्वीट में होटल 'The Lalit' को शामिल करने के मायने तलाश रहा है.

नवाब मलिक की चुनौती : देवेंद्र फडणवीस के पास सबूत है तो दिवाली तक रुकने का इंतजार क्यों

गौरतलब है कि नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के महंगे कपड़ों-50 हजार रुपये की शर्ट और उनकी बहन (एक वकील) और फिलहाल जेल में बंद ड्रग पैडलर की वाट्सएप चैट को लेकर आरोप लगाए थे. उन्‍होंने आरोप लगाया था , ''समीर वानखेड़े जबसे इस डिपार्टमेंट में आया, उसने एक प्राइवेट आर्मी ला दी है, जिसमें मनीष भानुशाली, सैम डिसूज़ा समेत कई लोग हैं. यह ड्रग का कारोबार भी करते हैं, लोगों को फंसाते भी हैं. मैंने लगातार कहा कि वानखेड़े के ज़रिए करोड़ों रुपयों की वसूली हुई है. जो प्रभाकर सईल ने कहा कि 18 करोड़ की डील थी, वो बात अब सैम डिसूज़ा ने मानी है, अब वो सामने आया है. सैम कह रहा है कि इसमें NCB नहीं शामिल है, हमने तस्वीरें देखी हैं कि किरण गोसावी वानखेड़े के पीछे खड़ा है. पूरा फर्जीवाड़ा वानखेड़े रच रहा था. हर बार सत्यमेव जयते कहकर भागने से नहीं चलेगा. यह फर्जीवाड़ा का खेल अब नहीं चलेगा.'' इन आरोपों के जवाब में वानखेड़े ने कहा था, 'ड्रग पैडलर सलमान ने मेरी बहन संपर्क किया था लेकिन वह NDPS केस नहीं लेती इसलिए उसने इस शख्‍स को वापस भेज दिया था. सलमान ने मिडलमैन (बिचौलिये ) के जरिये हमें फंसाने की कोशिश की. उसे गिरफ्तार किया गया और वह अभी जेल में है. उसके व्‍हाट्सएप चैट्स को शेयर करके गलत आरोप लगाए जा रहे हैं.'महंगे कपड़ों संबंधी आरोप पर वानखेड़े ने कहा कि यह दावा,अफवाह के सिवा कुछ नहीं. उन्‍होंने कहा, 'जहां तक मेरे महंगे कपड़ों की बात है, यह अफवाह है. उन्‍हें (मलिक को) इसके बारे में जानकारी नहीं है..उन्‍हें और पता लगाना चाहिए. '

Advertisement

'खुलासों की धमकी देना बंद करें', नवाब मलिक पर बरसे महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष

बाद में नवाब मलिक ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) पर हमला बोला था. उन्होंने एक तस्वीर शेयर की, उनका (मलिक का) दावा है कि तस्वीर में फडणवीस की पत्नी अमृता के साथ नजर आ रहा शख्स- जिसका नाम जयदीप राणा बताया जा रहा है- कथित ड्रग तस्कर है. मलिक के आरोपों पर देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार करते हुए कहा कि मलिक के अंडरवर्ल्ड से संबंध हैं और वह दीपावली बाद उसका सबूत देंगे. फडणवीस के इस बयान के बाद नवाब मलिक ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा कि 'देवेंद्र फडणवीस हम तैयार हैं.'

Advertisement
देवेंद्र फडणवीस को नवाब मलिक की चुनौती, कहा- 'लगाए गए आरोप साबित करें'

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?
Topics mentioned in this article