मध्य प्रदेश में कफ सिरप पीने के कारण 23 बच्चों की मौत मामले में अब कमीशन का काला खेल सामने आया है. पुलिस का दावा है कि आरोपी डॉक्टर ने कथित तौर पर 10% कमीशन लेकर मिलावटी कफ सिरप पर्चे पर लिख दिया. हर बोतल पर महज 2.45 रुपए कमीशन के लिए आरोपी डॉ. प्रवीण सोनी बच्चों के लिए यह कफ सिरप लिखता रहा.