बिहार में राजपूत, भूमिहार, ब्राह्मण और कायस्थ.. ये चार पारंपरिक सवर्ण समुदाय बीजेपी के वोट बैंक माने जाते हैं पार्टी ने कुल 71 सीटों में से 34 सीटें सवर्ण उम्मीदवारों को दी हैं. इनमें राजपूतों को 15 टिकट दिए गए हैं बिहार की सियासत में ओबीसी और ईबीसी निर्णायक हैं. बीजेपी ने पहली सूची में इन दोनों वर्गों को 31 टिकट दिए हैं