मुंबई की आरे कॉलोनी में तेंदुए के हमले में बच्‍ची की मौत, पहले भी सामने आ चुकी हैं ऐसी घटनाएं 

आरे थाना के एक अधिकारी ने कहा कि घटना सुबह 6.30 बजे हुई. बच्ची अपनी मां के साथ मंदिर जा रही थी. तेंदुए ने बच्ची पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
तेंदुए के हमले में बच्‍ची की मौत हो गई. (प्रतीकात्‍मक)
मुंबई:

मुंबई के गोरेगांव की आरे कॉलोनी में तेंदुओं के हमले के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. तेंदुए का हमला इस बार एक बच्‍ची की जिंदगी पर भारी पड़ा है. आरे कॉलोनी के वन इलाके में सोमवार को तेंदुए के हमले में डेढ़ साल की एक बच्ची की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी है. आरे थाना के एक अधिकारी के मुताबिक, यह घटना सुबह करीब 6.30 बजे उस वक्‍त घटी जब बच्ची अपनी मां के साथ मंदिर जा रही थी. मंदिर उनके घर से करीब 30 फुट दूर है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि तेंदुए ने बच्ची पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

जानकारी के मुताबिक, आरे यूनिट नंबर 15 में एक साल और चार महीने की बच्‍ची इतिका अखिलेश लोट को तेंदुए ने गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसे सेवन हिल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे नहीं बचाया जा सका. बच्‍ची का परिवार आरे मिल्क कॉलोनी की यूनिट नंबर 15 में रहता है. पोस्टमॉर्टम के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया. 

पुलिस अधिकारी ने कहा, 'प्राथमिक सूचना के आधार पर हमने मामले में आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज कर ली है, आगे की जांच जारी है.'

Advertisement

इस बीच, वन विभाग ने क्षेत्र में मानव और वन्यजीवों के बीच संघर्ष को रोकने के लिए एक कार्य योजना शुरू की है. उन्होंने बताया कि वन विभाग ने रेस्किंक एसोसिएशन फॉर वाइल्डलाइफ वेलफेयर (आरएडब्ल्यूडब्ल्यू) की एक टीम को मदद के लिए बुलाया है. अधिकारी ने कहा कि अधिकारियों ने क्षेत्र में एक वन्यजीव एम्बुलेंस, मुंबई वन विभाग से वन्यजीव संकट प्रतिक्रिया टीम और स्वयंसेवकों को तैनात किया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि बचावकर्मी, तेंदुआ विशेषज्ञ, पशु चिकित्सक और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी पूरे सप्ताह आरे कॉलोनी के वन क्षेत्र में लगातार तैनात रहेंगे. 

Advertisement

अधिकारी ने कहा कि रात में गश्त की जाएगी और तेंदुए की गतिविधियों की पहचान और निगरानी के लिए ‘कैमरा ट्रैप' लगाए जाएंगे. 

Advertisement

संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के पास स्थित, आरे को मुंबई का महत्वपूर्ण वन क्षेत्र माना जाता है. इस इलाके में पहले भी तेंदुए के हमले की कई घटनाएं हो चुकी हैं. 

ये भी पढ़ें:

* मुंबई : युवक ने 14 वर्षीय किशोरी के साथ कई बार किया दुष्कर्म, गर्भवती होने के बाद हुआ खुलासा
* कोर्ट ने अनिल देशमुख को जमानत देने से किया इनकार, कहा- 'आर्थिक अपराध सोच समझकर होते हैं'
* 200 रुपये की महाराजा थाली के चक्कर में महिला ने गंवाए 8.4 लाख, ऐसे हुई ठगी का शिकार

महाराजा थाली के लालच में अकाउंट खाली, 200 रुपये के चक्‍कर में 8.40 लाख रुपये की लगी चपत

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: अचानक क्या हुआ जो Chirag Paswan को Nitish Kumar पसंद आने लगे? | Khabron Ki Khabar