Maharashtra : इस्‍माइल के 'मेक इन इंडिया' सपने का दुखद अंत, टेस्‍ट उड़ान के दौरान हेलीकॉप्‍टर क्रैश होने से मौत

यवतमाल जिले के फुलसावंगी गांव के निवासी शेख इस्माइल उर्फ मुन्ना शेख ने पढ़ाई तो सिर्फ 8वीं कक्षा तक की थी लेकिन हौसला हेलीकॉप्टर बनाने का पाल रखा था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अपने बनाए हेलीकॉप्‍टर में मुन्‍ना शेख, बाद में टेस्‍ट उड़ान के दौरान दुर्घटना में उसकी मौत हो गई

महाराष्‍ट्र (Maharashtra) के यवतमाल में युवक के 'मेक इन इंडिया' सपने का दुखद अंत हो गया है. परीक्षण के दैरान "मुन्ना हेलीकॉप्टर" के क्रैश होने से उसे बनाने वाले शेख इस्माइल उर्फ मुन्ना शेख की मौत हो गई. यवतमाल जिले के फुलसावंगी गांव के निवासी शेख इस्माइल उर्फ मुन्ना शेख ने पढ़ाई तो सिर्फ 8वीं कक्षा तक की थी लेकिन हौसला हेलीकॉप्टर बनाने का पाल रखा था. पेशे से वेल्डर 24 साल के मुन्ना शेख ने पुर्जा-पुर्जा जोड़कर अपने गैरेज में ही एक हेलीकॉप्टर बना डाला. इसे उन्‍होंने नाम दिया था "मुन्ना हेलीकॉप्टर". 

परीक्षण उड़ान के दौरान हेलीकॉप्‍टर दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया

इलाके के स्थानीय विधायक राजेन्द्र नजरधाने ने बताया कि ज्‍यादा पढ़ा-लिखा नहीं होने के बाद भी मुन्ना में हुनर था और अपने हुनर से उसने इलाके का नाम रोशन किया था. प्यार से लोग उसे 'रेंचो' बुलाते थे.विधायक नजरधाने के मुताबिक, मुन्‍ना शेखर के बनाए हेलीकॉप्टर को देखने के लिए बैंगलोर से एक्सपर्ट की एक टीम भी आने वाली थी. इसी उत्साह में  एक दिन पहले रात में उसने हेलीकॉप्टर की परीक्षण उड़ान की कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्य से हादसा हो गया और उसमे उसकी जान चली गई. इस्माइल की मौत से उमरखेड़ विधानसभा क्षेत्र में शोक की लहर है.(यवतमाल से प्रसाद नायगांवकर का इनपुट)

Featured Video Of The Day
Top 10 Headlines: Rajya Sabha के Offer पर क्या Chhagan Bhujbal लेंगे बड़ा फैसला? | NCP | Ajit Pawar
Topics mentioned in this article