"एकनाथ शिंदे ने अलग राह पकड़ी उसमें BJP का रोल नहीं लेकिन इसके बाद.." : महाराष्‍ट्र के सियासी संकट पर चंद्रकांत पाटिल

चंद्रकांत पाटिल ने स्‍पष्‍ट किया कि बीजेपी ने अभी कोई प्रस्‍ताव नहीं दिया है. शिंदे के ट्वीट पर पाटिल ने कहा, "समझने वाले को इशारा काफी है. अभी कुछ बोलना जल्दबाजी होगी. अभी वेट एंड वॉच करना ही ठीक होगा."

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
चंद्रकांत पाटिल ने कहा, तकनीकी तौर पर देखे तो महाराष्‍ट्र तौर पर सरकार अल्पमत आ गई है
मुंबई:

महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे के नेतृत्‍व वाली महाविकास अगाड़ी सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. ठाकरे सरकार में मंत्री और शिवसेना के शीर्ष नेता एकनाथ शिंदे, पार्टी के शीर्ष नेतृत्‍व से नाखुश हैं और कथित तौर पर भाजपा शासित गुजरात में सूरत के मेरिडियन होटल में पार्टी के 21 अन्य विधायकों के साथ ठहरे हुए हैं. इससे उद्धव ठाकरे सरकार पर बहुमत खोने का खतरा बढ़ गया है और इसके कारण स्‍वाभाविक रूप से मुख्‍य विपक्षी दल बीजेपी खुश है.  महाराष्‍ट्र के इस बदलते घटनाक्रम पर राज्‍य के बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil)ने मंगलवार को मीडिया से बात की. उन्‍होंने स्‍पष्‍ट किया कि बीजेपी ने अभी कोई प्रस्‍ताव नहीं दिया है. शिंदे के ट्वीट पर पाटिल ने कहा, "समझने वाले को इशारा काफी है. अभी कुछ बोलना जल्दबाजी होगी. अभी वेट एंड वॉच करना ही ठीक होगा."

विधान परिषद के परिणामों को लेकर शिवसेना पर निशाना साधते हुए उन्‍होंने कहा, "आपको आपके विधायकों पर भरोसा नही था. बीजेपी को अपनी ताकत दिखाने का मौका मिला. देवेंद्र (फडणवीस) जी का कौशल दिखा और इनका अभिनंदन करता हूं. विधानपरिषद में हमें 134 वोट मिला, कुछ लोग कहते हैं कि 134 और 144 में भी सिर्फ 10 का ही फर्क है. पाटिल ने यह भी कहा, "एकनाथ शिंदे ने जो अलग रास्ता पकड़ा है. उसमे बीजेपी की कोई पूर्व योजना नहीं है लेकिन इसके बाद क्या होगा ये बताने के लिए मैं ज्योतिषी नहीं हूं." एक अन्‍य सवाल पर कहा कि संजय कुट , गिरीश महाजन के सभी दलों में मित्र है. एकनाथ जी ने बहुत निडरता दिखाई है, इसलिए उनका मिलना व्यक्तिगत है बीजेपी का कोई हाथ नहीं है.

Advertisement

बीजेपी नेता  ने कहा कि तकनीकी तौर पर देखे तो महाराष्‍ट्र तौर पर सरकार अल्पमत आ गई है. राज्यसभा और विधानपरिषद में अल्पमत में दिखी है लेकिन व्यवहारिक तौर पर लाने के लिए एक प्रक्रिया है. क्‍या उनकी पार्टी अविश्‍वास प्रस्‍ताव लाएगी, इस सवाल पर पाटिल ने कहा, "अविश्वास प्रस्ताव अधिवेशन में लाया जाता है.लेकिन मुझे नहीं लगता है कि अधिवेशन जल्द बुलाने की जरूरत है. यह अपने तय समय जुलाई में ही होगा.''

Advertisement

p>* कौन हैं एकनाथ शिंदे, उद्धव सरकार के संकट के लिए ज़िम्मेदार
* योग दिवस पर भी जेडीयू और बीजेपी के बीच दिखा तनाव, कार्यक्रम से दूर रहे नीतीश के मंत्री
* संयुक्त किसान मोर्चा ने अग्निपथ को ‘राष्ट्र विरोधी' बताया, 24 जून को देशव्यापी प्रदर्शन करेगा

Advertisement

वाराणसी के 84 घाटों पर योग करते दिखे लोग, गंगा के बीच नाव में भी किया गया योगाभ्यास

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla