ऐसी कॉमेडी बर्दाश्त नहीं करेंगे... CM फडणवीस बोले- एकनाथ शिंदे से माफी मांगें कुणाल कामरा

मुंबई पुलिस महाराष्ट्र डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के लिए कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने पर ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ कुणाल कामरा के खिलाफ सोमवार को FIR दर्ज कर चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कुणाल कामरा की टिप्पणी पर हंगामा
मुंबई:

महाराष्ट्र डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का नाम लिए बिना कॉमेडियन कुणाल कामरा ने जो कुछ कहा, अब उस पर जमकर हंगामा हो रहा है. ये मामला इतना बढ़ा कि गुस्साएं शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई में खार इलाके के उस ‘हैबिटेट कॉमेडी क्लब' में तोड़फोड़ की, जहां कुणाल कामरा का कार्यक्रम शूट किया गया था. इस कार्यक्रम में उन्होंने शिंदे पर कटाक्ष किया था. कुणाल कामरा ने जो टिप्पणी की है, उस पर अब देशभर के दिग्गज नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. महाराष्ट्र सीएम फडणवीस ने भी इस मामले में क्या कुछ कहा, जानें-

कुणाल की टिप्पणी पर क्या बोले सीएम फडणवीस

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि स्टैंड-अप कॉमेडी करने की आज़ादी है, लेकिन वो जो चाहे बोल नहीं सकते. कुणाल कामरा को माफ़ी मांगनी चाहिए, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कॉमेडी करने का अधिकार है, लेकिन अगर जानबूझकर हमारे उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बदनाम करने के लिए ऐसा किया जा रहा है, तो यह ठीक नहीं है. कुणाल कामरा ने राहुल गांधी द्वारा दिखाई गई वही लाल संविधान की किताब पोस्ट की है, दोनों ने संविधान नहीं पढ़ा है. संविधान हमें अभिव्यक्ति की आज़ादी देता है, लेकिन इसकी सीमाएं हैं.

कुणाल कामरा मामले में हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ करने वाले 11 आरोपियों को बांद्रा कोर्ट में पेश किया जाएगा अभी खार पुलिस स्टेशन से सारे आरोपियों को बांद्रा कोर्ट ले जाया जा रहा है. शिवसेना शिंदे गुट के नेता राहुल कनाल को भी खार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 
मैं मानता हूं किसी को भी कॉमेडी करने का अधिकार है, व्यंग्य कसने का भी अधिकार है. हमारे ऊपर भी चाहें जितना व्यंग्य कसिए, इसमें किसी को भी कोई दर्द नहीं है. लेकिन अगर कोई जानबूझकर इतने बड़े नेताओं को अपमानित और बदनाम करता है, तो मुझे लगता है कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जो भी कानूनी कार्रवाई होगी, वह उसके खिलाफ की जाएगी.

महाराष्ट्र सीएम फडणवीस

किसी को भी कानून, संविधान और नियमों से परे नहीं जाना चाहिए. सभी को अपने अधिकारों के भीतर बोलना चाहिए. मतभेद हो सकते हैं, लेकिन यह सुनिश्चित करने के लिए ध्यान रखा जाना चाहिए कि पुलिस विभाग को उनके बयानों के कारण हस्तक्षेप न करना पड़े.

महाराष्ट्र डिप्टी सीएम अजीत पवार

हंसा सकते हैं लेकिन अपमानजनक बयान....

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि लोगों ने 2024 के विधानसभा चुनावों में हमें वोट दिया है और समर्थन दिया है. जो गद्दार थे, उन्हें लोगों ने घर भेज दिया. बालासाहेब ठाकरे के जनादेश और विचारधारा का अपमान करने वालों को लोगों ने उनकी जगह दिखा दी. कोई भी लोगों को हंसा जरूर सकता है, लेकिन अपमानजनक बयान देना स्वीकार नहीं किया जा सकता. कोई दूसरों की स्वतंत्रता और विचारधारा का अतिक्रमण नहीं कर सकता. इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के रूप में उचित नहीं ठहराया जा सकता."

ये भी पढ़ें : एकनाथ शिंदे पर कॉमेडियन कुणाल कामरा की टिप्‍पणी से नाराज शिवसैनिकों ने की तोड़फोड़ 

शिवसेना नेता शाइना एनसी ने  कामरा की टिप्पणी पर क्या कहा

शिवसेना नेता शाइना एनसी ने भी कामरा पर निशाना साधा और कॉमेडियन पर अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आप महाराष्ट्र के सबसे लोकप्रिय सीएम और डिप्टी सीएम को जो कहते हैं और इसे कॉमेडी कहते हैं, यह कॉमेडी नहीं है - यह अश्लीलता है. शिवसेना नेता ने कामरा की मंशा पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि शिवसेना के यूबीटी गुट द्वारा उनका इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा, "यह कुणाल कामरा कौन है, जिसे यूबीटी ने ध्यान भटकाने की रणनीति के तहत कठपुतली के रूप में काम पर रखा है और इस्तेमाल किया है? क्या आप सस्ती लोकप्रियता के लिए इतना नीचे गिर सकते हैं?"

उद्धव खेमे की मामले पर क्या टिप्पणी

कॉमेडियन के खिलाफ कार्रवाई पर शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है. संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कुणाल कामरा को प्रमोट करने के सवाल पर कहा कि कौन कहता है कि मैंने उसे प्रमोट किया है. हालांकि, मैंने कल एक्स पर एक पोस्ट किया है. कुणाल कामरा को मैं पहले से जानता हूं, उसने हम पर भी इसी प्रकार से पहले टिप्पणी की है. कुणाल कामरा ने अगर व्यक्तिगत तौर पर टिप्पणी नहीं की है, तो आपको स्वीकार करना चाहिए, यही लोकतंत्र की खूबसूरती है.

कॉमेडी कला है, यदि अपनी मर्यादा में कोई काम करता है, तो उसे कंट्रोल करने की क्या जरूरत है. कुणाल कामरा के पॉडकास्ट मैंने देखे हैं. अगर आप किसी के ऊपर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं कर रहे हैं तो कोई दिक्कत नहीं है.

संजय राउत

उन्होंने कहा कि उसका ऑफिस और स्टूडियो तोड़ दिया, यह गुंडागर्दी है. संजय राउत ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में गुंडाराज चल रहा है. मुंबई पुलिस कमिश्नर का तबादला होना चाहिए. महाराष्ट्र को बहुत कमजोर गृह मंत्री मिला है. संजय राउत ने कहा कि सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि नागपुर हिंसा में जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई दंगाइयों से की जाएगी. कुणाल कामरा का ऑफिस और स्टूडियो तोड़ दिया, उसकी भरपाई कौन करेगा? महाराष्ट्र को बहुत ही कमजोर गृह मंत्री मिला है. वह गृह मंत्रालय नहीं चला पा रहे हैं, कहीं दंगे हो रहे हैं, गुंडागर्दी हो रही है, उनसे कंट्रोल नहीं हो रहा है. मैं दिल्ली में जाकर बात करूंगा. महाराष्ट्र में जो चल रहा है, उसके लिए आवाज उठानी पड़ेगी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
West Bengal में बाबरी और गीता विवाद के बीच, Sukanta Majumdar का TMC नेता पर बड़ा आरोप