अब दोनों साथ, परिवार के तनाव पर अजित पवार का बड़ा दावा, राज ठाकरे की स्पीच को बताया मिमिक्री

महाराष्ट्र में 29 नगर निकायों के चुनाव पर अजित पवार ने कहा कि महायुति अलग-अलग इसलिए चुनाव लड़ रही है क्योंकि रणनीति ऐसी बन रही है. पार्थ पवार पर उन्होंने कहा कि न तो कोई जमीन खरीदी गई है, और न ही एक भी रुपया दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ajit Pawar
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अजित पवार ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दोनों गुट अब एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं.
  • अजित पवार ने कहा- महायुति अलग-अलग नगर निकाय चुनाव लड़ रही है क्योंकि उनकी चुनाव रणनीति में अंतर है.
  • अजित पवार ने राज ठाकरे के भाषण को मिमिक्री शो बताया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजित पवार ने NDTV से इंटरव्यू में कहा कि अब उनके राजनीतिक परिवार में सभी मतभेद खत्म हो गए हैं. उन्होंने बताया कि दोनों राष्ट्रवादी गुट फिलहाल एक साथ हैं. दोनों गुटों के कार्यकर्ता एकजुट रहना चाहते थे.महाराष्ट्र में 29 नगर निकायों के चुनाव पर अजित पवार ने कहा कि महायुति अलग-अलग इसलिए चुनाव लड़ रही है क्योंकि रणनीति ऐसी बन रही है. पार्थ पवार पर उन्होंने कहा कि न तो कोई जमीन खरीदी गई है, और न ही एक भी रुपया दिया गया.

राज ठाकरे के भाषण को बताया मिमिक्री शो

अजित पवार ने राज ठाकरे के भाषण को 'मिमिक्री शो' बताया है. उन्होंने कहा कि 'राज ठाकरे का भाषण मिमिक्री शो जैसा होता है. जिसमें थोड़ी मनोरंजक बातें होती हैं, लेकिन असल में इसमें राजनीतिक वजन नहीं होता.'

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में गजब खेला, BJP के बाद शिवसेना शिंदे ने बीड में AIMIM से मिलाया हाथ

ठाकरे को सफलता नहीं मिलने वाली- अजित पवार

अजित पवार ने यह भी दावा किया कि राज और उद्धव ठाकरे को आगामी चुनावों में सफलता नहीं मिलने वाली है. इसके अलावा उद्धव ठाकरे पर टिप्पणी करते हुए अजित पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में उनकी समझ क्या है, यह महत्वपूर्ण सवाल है.

अजित पवार ने 70 हजार करोड़ के सिंचाई घोटाले पर भी बात की और स्वीकार किया कि उनके खिलाफ अभी भी कुछ मामले चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- ये सड़क पर नमाज पढ़ना शुरू कर देंगे...BMC चुनाव से पहले महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे का विवादित बयान

साथ चुनाव लड़ रहे चाचा-भतीजा

गौरतलब है कि पुणे और पिंपरी-चिंचवड को पवार परिवार और राष्ट्रवादी कांग्रेस का मजबूत गढ़ माना जाता है. सत्ता के विभाजन को रोकने और अपना वर्चस्व बनाए रखने के लिए दोनों गुटों मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. ये चुनाव दोनों पार्टियां अपने-अपने चिन्हों यानी 'तुतारी' (शरद पवार गुट) और 'घड़ी' (अजित पवार गुट) पर लड़ेंगी, लेकिन एक गठबंधन के तौर पर मैदान में उतर रही हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Venezuela ने खोला राज: US का असली मकसद Democracy नहीं, सिर्फ Oil था