MGNREGA Name Change: मनरेगा का नाम बदलकर 'विकसित भारत जी राम जी' किए जाने पर कांग्रेस की आपत्ति पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि राम का विरोध करने वाले रावण का भी अंत हुआ है और उसी तरह कांग्रेस का भी अंत हो जाएगा. दरअसल आज मध्यप्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान, केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजना का नाम बदलकर “विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण)” VB-G RAM G (जी राम जी) किए जाने के निर्णय के विरुद्ध कांग्रेस विधायक दल ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में विधानसभा परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध दर्ज कराया.
कांग्रेस का हंगामा
BJP विधायक का पलटवार
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने भोपाल में कहा कि कांग्रेस पार्टी ने महात्मा गांधी के नाम का इस्तेमाल किया है, लेकिन हम महात्मा गांधी के विचारों और कामों को फॉलो करते हैं. कांग्रेस ने गांधी का नाम लेकर अक्सर वादे किए हैं, फिर भी गरीबों के लिए घर नहीं बनाए. पूरी दुनिया जानती है कि अगर किसी ने सच में महात्मा गांधी के राम राज्य के विजन को जमीन पर उतारा है, तो वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं.
उन्होंने कहा कि हमने राम मंदिर का निर्माण करवाया, गरीबों के लिए पक्के घर बनवाए, इलाज के लिए 5 लाख रुपए के आयुष्मान कार्ड देने का काम किया, इंश्योरेंस कार्ड जारी किए और नेत्रहीन किसानों को सम्मानित किया. महात्मा गांधी सभी वर्गों का विकास चाहते थे और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उनके विजन को पूरा किया जा रहा है.
भाजपा विधायक ने कहा कि राम का विरोध करने वाले रावण का अंत हुआ, तो कांग्रेस का अंत भी होगा. वहीं भाजपा नेता हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि महात्मा गांधी हर नागरिक के दिल में सम्मान रखते हैं. इस योजना को नया रूप दिया गया है और प्रधानमंत्री मोदी हमेशा आदिवासी कल्याण और समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं. किसी योजना का नाम बदलने या उसमें बदलाव करने से महात्मा गांधी के प्रति सम्मान कम नहीं होता. बल्कि, कांग्रेस के समय की तुलना में अब बहुत ज्यादा काम हुआ है.
यह भी पढ़ें : Coal Mafia: सिंगरौली में अवैध कोयले पर एक्शन; खनिज विभाग की कार्रवाई से कोल माफियाओं में मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें : IPL Auction 2026: अबू धाबी में चमके MP के प्लेयर्स; IPL नीलामी में वेंकटेश-मंगेश से लेकर इन पर बरसा पैसा
यह भी पढ़ें : MP Tourism Quiz 2025: पर्यटन क्विज में खरगोन ने मारी बाजी; 24 हजार से ज्यादा प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
यह भी पढ़ें : International Van Mela 2025: भोपाल में आज से 11वां अंतर्राष्ट्रीय वन मेला; CM मोहन यादव देंगे वेलनेस किट














