IPL 2026 में छत्तीसगढ़ का धमाका! RCB का नया होम ग्राउंड बनेगा रायपुर? कोहली को LIVE देख पाएंगे फैंस

आईपीएल 2026 में रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का नया होम ग्राउंड बन सकता है. खबर है कि रायपुर में एक से ज्यादा मैच खेले जाएंगे. आरसीबी अधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात कर प्रस्ताव रखा और जर्सी भेंट की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • IPL 2026 में रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम आरसीबी का होम ग्राउंड बन सकता है.
  • आरसीबी के अधिकारियों ने सीएम साय से मुलाकात कर रायपुर को टीम का नया ठिकाना बनाने का प्रस्ताव रखा.
  • सीएम साय ने IPL आयोजन से छत्तीसगढ़ की खेल अधोसंरचना मजबूत होने और खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलने की उम्मीद जताई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

RCB Home Ground Raipur: छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. खबर है कि आईपीएल 2026 में रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का नया ठिकाना बन सकता है. अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा, तो रायपुर में एक नहीं बल्कि कई बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे. यह कदम राज्य को खेल जगत में नई पहचान दिला सकता है.

रायपुर में आईपीएल की तैयारी शुरू

दरअसल, रायपुर में आईपीएल मैचों के आयोजन को लेकर हलचल तेज हो गई है. आरसीबी के बड़े अधिकारियों ने हाल ही में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की और उन्हें टीम की आधिकारिक जर्सी भेंट की. इस मुलाकात में रायपुर को आरसीबी का होम ग्राउंड बनाने का प्रस्ताव रखा गया. यह सिर्फ औपचारिक भेंट नहीं थी, बल्कि छत्तीसगढ़ को क्रिकेट का नया केंद्र बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है.

मुख्यमंत्री साय ने जताई खुशी

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट से राज्य की खेल अधोसंरचना मजबूत होगी और स्थानीय खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव मदद करेगी. मुख्यमंत्री का मानना है कि ऐसे आयोजन से छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी.

ये भी पढ़ें- बांग्लादेशी मीडिया ने मुस्तफिजुर को IPL से निकालने के बारे में सवाल पूछा तो आगबबूला हुए मोहम्मद नबी

रायपुर बनेगा स्पोर्ट्स हब

रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम पहले भी अपनी बेहतरीन सुविधाओं और दर्शक क्षमता से सबको प्रभावित कर चुका है. अब आरसीबी की दिलचस्पी ने उम्मीदें बढ़ा दी हैं कि टीम यहां एक से ज्यादा मैच खेलेगी. अगर रायपुर आरसीबी का होम ग्राउंड बनता है, तो पर्यटन और स्थानीय व्यापार को भी बड़ा फायदा होगा.

फैंस को मिलेगा बड़ा मौका

अगर यह योजना सफल होती है, तो छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों को विराट कोहली और आरसीबी के अन्य सितारों को अपने शहर में खेलते देखने का मौका मिलेगा. यह कदम न सिर्फ खेल जगत के लिए बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था और पर्यटन के लिए भी अहम साबित होगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान से 100 गुना बड़ा है IPL, BPL की हैसियत जानेंगे तो समझेंगे मुस्तफिजुर पर बांग्लादेश की छटपटाहट

Featured Video Of The Day
UP News: Gorakhpur Mahotsav में CM Yogi का माफिया पर तीखा हमला | Top News | Latest News