इंदौर जाएंगे राहुल गांधी, दूषित पानी से जान गंवाने वालों के परिजनों से मिलेंगे

Rahul Gandhi Indore Visit: राहुल गांधी के इंदौर दौरे की जानकारी मिल गई है। वह 17 जनवरी को दूषित पानी से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मिलेंगे. इस मामले में कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rahul Gandhi in Indore: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी जल्द ही इंदौर आने वाले हैं, जहां वो दूषित पानी से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मिलाकात करेंगे. मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने भी इस बारे में जानकारी दी है. बता दें कि इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने की वजह से अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है.

राहुल गांधी के आगमन पर कांग्रेस ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 17 जनवरी को इंदौर में दूषित पानी (Contaminated Water) पीने से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से भेंटकर संवेदना व्यक्त करेंगे. बता दें कि दूषित पानी से मौत के मामले में कांग्रेस एमपी की भाजपा सरकार पर हमलावर है. पार्टी ने हाल ही में शहर में न्याय यात्रा निकाली थी, जिसमें भागीरथपुरा के पीड़ित लोगों के लिए न्याय की मांग की और बीजेपी पर हमला बोला.

मौतों को लेकर विरोधाभासी दावे

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, प्रशासन ने भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से फैले उल्टी-दस्त के प्रकोप में अब तक छह लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि की, जबकि स्थानीय नागरिकों ने छह माह के बच्चे समेत 23 मरीजों के दम तोड़ने का दावा किया है.

मृतकों की तादाद को लेकर विरोधाभासी दावों के बीच शहर के सरकारी महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय की एक कमेटी की 'डेथ ऑडिट' रिपोर्ट में बताया है कि भागीरथपुरा के 15 लोगों की मौत उल्टी-दस्त के प्रकोप से किसी न किसी तरह जुड़ी हो सकती है.

सीएम ने लगाया राजनीति करने का आरोप

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने इस घटना को लेकर कांग्रेस के खिलाफ मौतों पर राजनीति करने का आरोप लगाते है. उन्होंने बुधवार को कहा कि प्रमुख विपक्षी दल के इस गैर जिम्मेदाराना रवैये को शहर के लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP Weather: मध्य प्रदेश में अब कैसा रहेगा मौसम? IMD ने बताया; इन इलाकों में ठंड जारी

Featured Video Of The Day
Karnataka Father Emotional Death: मांझे से गला कट गया था...पिता ने बेटी को आखिरी कॉल कर तोड़ा दम!