
अगर हमें अपने जीवन में कभी भी Zendaya से मिलने का मौका मिलता है, तो हम उनसे केवल एक ही सवाल पूछेंगे - वह अपने फैंस को इन बोल्ड अदाओं से कब तक बेहोश करती रहेंगी ? बता दें कि जब भी Zendaya को देखते हैं और लगता है कि वह इस ड्रेस में इससे ज्यादा हॉट नहीं दिख सकती हैं. तभी वह ऐसा एकदम से मुड़ जाती हैं और अपने फैंस को दिखाती हैं कि वह कैसे हॉट और बोल्ड दिख सकती हैं. Timothee Chalamet के साथ वह अपनी नई फिल्म ड्यून की पार्टी में पहुंचीं थीं. Zendaya ने पार्टी के जो ड्रेस चुनी वह बिल्कुल ही जुदा थी. उन्होंने शीयर फैब्रिक में एक स्ट्रैपी ड्रेस पहनी हुई थी, जिस पर बेहद ही खूबसूरत अंदाज एक दिल डिजाइन किया हुआ था, जिसमें उसकी फिगर बेहद ही आकर्षक लग रही थी. यही नहीं, उन्होंने अपने बोल्ड अवतार को और भी हॉट बनाने के लिए साइड मांग निकालकर हेयरस्टाइल बनाया हुआ था. और शाइनी आईमेकअप में वह बेहद ही हॉट लग रही थीं.
वहीं वह फिल्म के प्रीमियर में वह वाइट रिक ओवेन्स गाउन में पहुंचीं जो बिल्कुल डिफरेंट था उनका अंदाज.
Zendaya हाल ही में वेनिस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर पहुंची तो वह अपने पहले लुक्स से बिल्कुल अलग थीं. उन्होंने डॉटेड को-ऑर्ड सेट ड्रेस पहनी हुई थी. यह मरून कलर की ड्रेस उन पर खूब फब रही थी इसमें सबसे अलग लुक इस बार उन्होंने अपने बालों को दिया. उनके कर्ली हेयर इस ड्रेस पर खूब फब रहे थे. उनकी ये ड्रेस बैकलेस थी, जिसमें वह बहुत ही गार्जियस लग रही थीं.

डॉटेड को-ऑर्ड सेट ड्रेस में Zendaya पहुंचीं वेनीस फिल्म फेस्टिवल में.
Photo Credit: AFP
वहीं वेनिस फिल्म फेस्टिवल में Zendaya ने एक लुक और कैरी किया हुआ था. अपनी फिल्म प्रीमियर पर Zendaya को देखकर ऐसा लग रहा था कि वह स्वर्ग से बाह आ रही हैं. उन्होंने न्यूज कलर की ड्रेस पहनी थी इसके साथ 93 कैरेट का एमरॉल्ड का नेकलेस पहना हुआ था, हम और आप केवल सपने में ही कल्पना सकत सकते हैं.

वेनीस फिल्म फेस्टिवल में Zendaya
Photo Credit: AFP
वहीं इस साल बीईटी अवार्ड्स के दौरान Zendaya ने बहुत ही हॉट ड्रेस कैरी की. यह एक स्टाइलिश नेकलाइन ड्रेस थी, यह पर्पल कलर की वर्साचे की ड्रेस थी. उन्होंने अपने लुक को स्लीक मिडिल पार्टेड लो पोनीटेल के साथ पेयर किया और यह कहना शायद सही होगा कि उनके इस अंदाज का हर कोई दीवाना हो गया होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं