विज्ञापन

इन गर्मियों की छुट्टियों में जा सकते हैं इन 5 ऑफबीट हिल स्टेशन, गजब का होता है नजारा

हम आपको यहां पर 5 ऑफबीट हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां का अद्भुत नजारा आपके दिलो-दिमाग को सुकून पहुंचाएगा.

इन गर्मियों की छुट्टियों में जा सकते हैं इन 5 ऑफबीट हिल स्टेशन, गजब का होता है नजारा
हिमाचल में बसा खज्जियार उन लोगों के लिए है जो हरे-भरे घास के मैदान, देवदार के जंगल और शांत वातावरण पसंद करते हैं.

5 offbeat hill stations : गर्मियां आ गई हैं. कुछ दिन बाद समर वैकेशन (best place to visit in summer vacation) भी शुरु हो जाएगा. ऐसे में लोग अभी से छुट्टियां मनाने के लिए हिल स्टेशन पर जाने का प्लान करने लगे हैं, ऐसे में हम आपको यहां पर 5 ऑफबीट हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां का अद्भुत नजारा आपके दिलो-दिमाग को सुकून पहुंचाएगा. तो बिना देर किए आइए जानते हैं उन जगहों के नाम...

रोज बस 5 बार कर लेंगे सूर्य नमस्कार तो शरीर को मिलेंगे गजब के फायदे, जानिए यहां

खज्जियार, हिमाचल प्रदेश -Khajjiar, Himachal Pradesh

हिमाचल में बसा खज्जियार उन लोगों के लिए है जो हरे-भरे घास के मैदान, देवदार के जंगल और शांत वातावरण पसंद करते हैं. आप खज्जियार झील के किनारे शांति से दोस्तों और परिवार वालों के साथ पिकनिक का आनंद ले सकते हैं. यहां का मौसम गर्मियों में भी ताजगी भरा रहता है.

माजुली, असम -  Majuli, Assam

ब्रह्मपुत्र नदी के बीच में तैरता हुआ माजुली भारत में किसी और जगह से अलग है. यह अनोखा द्वीप हरियाली, पारंपरिक असमिया संस्कृति और प्राचीन मठों का स्वर्ग है.

गोकर्ण, कर्नाटक - Gokarna, Karnataka

अगर आपको गोवा की भीड़-भाड़ वाले बीच पर जाना पसंद नहीं है, तो आपके लिए गोकर्ण के कुडले और ओम बीच आराम से धूप सेंकने के लिए परफेक्ट हैं. यह जगह छिपे हुए रत्न जैसी लगती है. 

वागामोन, केरल - 

पश्चिमी घाट में बसे इस हिल स्टेशन के चाय के बागान, धुंध भरी पहाड़ियां और मनमोहक घास के मैदान प्रकृति प्रेमियों के लिए बेहतरीन जगह हैं. क्योंकि यह अधिक ऊंचाई पर स्थित है, इसलिए यहां का तापमान गर्मियों में भी सुखद रहता है.

कदमत द्वीप, लक्षद्वीप -  Kadmat Island, Lakshadweep

कदमत द्वीप पर सफेद रेत और क्रिस्टल-साफ पानी है. यहां पर ज्यादा भीड़ नहीं है. ऐसे में बुक लवर के लिए समुद्र किनारे किताब पढ़ते हुए आराम करने के लिए एकदम सही है. यह उन लोगों के लिए बेस्ट है, जो शांति चाहते हैं. यहां पर आप गर्मियों के मौसम में जाते हैं, तो एक सुखद अनुभव होगा.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: