विज्ञापन

इस शख्स के गंजे सिर पर आ गए घने घने बाल, अगर आप भी गंजेपन से हैं परेशान तो आजमा सकते हैं ये तरीका

Hair care tips : अगर आपके बाल इतने झड़ गए हैं कि आपकी स्कैल्प नजर आने लगी है, तो इस सीक्रेट की मदद से आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लग सकते हैं.

इस शख्स के गंजे सिर पर आ गए घने घने बाल, अगर आप भी गंजेपन से हैं परेशान तो आजमा सकते हैं ये तरीका
डॉक्टर कहते हैं कि हेयर पैच लगाना दूसरे प्रोडक्ट लगाने से ज्यादा सुरक्षित है.

Hair care secret: सफेद और झड़ते बाल (hair loss) आजकल सबकी परेशानी बन चुके हैं. खराब लाइफस्टाइल, बढ़ता मेंटल स्ट्रेस और प्रदूषण के चलते बालों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है, जिससे बाल समय से पहले सफेद हो रहे हैं और इनका झड़ना जारी है. कई लोग तो झड़ते बालों से इस कदर परेशान हैं कि उनका सिर लगभग गंजा हो गया है. इसका सबसे ज्यादा असर पर्सनैलिटी पर पड़ता है. कुल मिलाकर देखा जाए तो लगातार झड़ते बाल दिल और दिमाग पर गहरा असर छोड़ रहे हैं.

कम बाल लोगों की पर्सनालिटी पर बुरा असर छोड़ते हैं और इसके चलते लोग असुरक्षित महसूस करते हैं. ऐसे में अगर आप भी झड़ते बालों को रोकने के लिए तरह तरह के प्रोडक्ट अपना कर थक चुके हैं तो एक स्पेशल सीक्रेट आपके साथ शेयर कर रहे हैं. इस सीक्रेट की मदद से आप झड़ते और टूटते बालों की रफ्तार को रोक पाएंगे. दिल्ली के एक शख्स ने इस सीक्रेट को पहले अपने ऊपर आजमा कर देखा. जब वो सफल हुआ तो उसने ये सीक्रेट (Hair care secret) दूसरों के साथ साझा किया है.

क्या आपको भी नहीं आती है नींद, तो डिनर के बाद करें ये 4 एक्सरसाइज बेड पर जाते ही लग जाएगी आंख


दिल्ली के अनस शेख ने बताया गंजे सिर पर बाल लाने का सीक्रेट -  Delhi man share secret on hair loss

दिल्ली के रहने वाले अनस शेख कुछ साल पहले लगभग गंजे हो गए थे. उनके सिर के बाल इतनी तेजी से गिरे कि उनकी खोपड़ी यानी स्कैल्प तक नजर आने लगी थी. अनज जब 17 साल के थे तो उनके बाल गिरने शुरू हो गए थे और एक ही साल में वो लगभग गंजे दिखने लगे थे. इससे उनकी जिंदगी में काफी तनाव आ गया था. इसके बाद अनस ने कुछ ऐसा सीक्रेट आजमाया कि 31 साल की उम्र में उनका पूरा सिर बालों से भर गया है. इससे उनकी पर्सनैलिटी अलग ही निखर कर आई है. अनस के मुताबिक उनके काले घने बालों के राज में एक सीक्रेट छिपा है. आपको बता दें कि अनस के सीक्रेट का कनेक्शन किसी डाइट प्लान, हेयर ट्रीटमेंट या किसी हेयर थेरेपी से नहीं है.

हेयर पैच की मदद से अनस दिखते हैं हैंडसम - hair patch good for bald look

दरअसल 17 साल की उम्र में जब अनस लगभग गंजे हो गए तो उन्होंने सिर पर हेयर पैच लगाना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि वो 17 साल की उम्र से ही हेयर पैच लगा रहे हैं. अनस ने बताया कि वो टेप वाला हेयर पैच लगाते हैं. इसे टेप के अलावा ग्लू की मदद से भी लगाया जा सकता है. इसे अपनी सहूलियत के अनुसार कभी भी लगाया और हटाया जा सकता है. इसका आपकी सेहत पर कोई भी बुरा असर नहीं पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि हेयर पैच सिर पर बाल लाने का एक ऩॉन सर्जिकल ट्रीटमेंट है. अगर काफी कोशिशों के बाद भी आपके सिर पर बाल नहीं आ रहे हैं तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है. आप हेयर पैच लगाकर एक शानदार जिंदगी जी सकते हैं.

क्या है डॉक्टरों की राय - what doctors said

डॉक्टर कहते हैं कि हेयर पैच लगाना दूसरे प्रोडक्ट लगाने से ज्यादा सुरक्षित है. क्योंकि इसका असर शरीर के अंदर नहीं होता है. जो लोग लंबे समय तक हेयर पैच लगाते हैं, उनको काफी दुविधा हो जाती है. ऐसे में रोज लगाने और उतारने वाला हेयर पैच लगाना कहीं ज्यादा आसान और सुरक्षित है. हेयर पैच भी आजकल कई तरह की क्वालिटी में आ रहे हैं. आप इसे ग्लू या टेप अपनी सुविधा के अनुसार लगा सकते हैं. इसे लगाने के लिए आपको किसी सलून की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. इसे खुद ही आसानी से लगा सकते हैं और उतार सकते हैं. वो लोग जो कम उम्र में झड़ते बालों से परेशान हैं और जिनका सिर गंजा हो चुका है, ऐसे लोग इसका फायदा उठा सकते हैं. इसे लगाने पर आपके सिर पर नेचुरल बालों जैसा इंप्रेशन आएगा.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com