विश्व स्वच्छता दिवस (World Hygiene Day 2020) को हाथ स्वच्छता दिवस (Hand Hygiene Day 2020) के नाम से भी जाना जाता है. हेल्थ केयर सभी लोगों के जीवन में एक अहम भूमिका निभाता है. वहीं, सिर्फ हाथों को साफ रखने से ही कई संक्रमणों को रोका जा सकता है. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, अस्पतालों और अन्य स्थानों पर बैक्टीरिया के संचरण को रोकने के लिए हाथों को साफ रखना सबसे महत्वपूर्ण और जरूरी उपाय है.
विश्व स्वच्छता दिवस 2020 की थीम (World Hygiene Day 2020 Theme)
इस साल विश्व स्वच्छता दिवस की थीम ''Save Lives: Clean Your Hands'' है. दरअसल, इस साल अधिकतर देश कोविड-19 जैसी खतरनाक बिमारी का सामना कर रहे हैं और ऐसे में फ्रंटलाइन पर काम करने वाले हेल्थकेयर वर्कर्स और नर्सों को देखते हुए इस थीम का चुनाव किया गया है. आपको बता दें कि हर साल इस दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के नेतृत्व में एक वैश्विक प्रयास के रूप में अभियान किया जाता है. इस अभियान का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और स्वास्थ्य देखभाल को प्रोत्साहित करना होता है.
विश्व हाथ स्वास्थ्य दिवस 2020 के कैंपेन का उद्देश्य (World Hygiene Day 2020 Campaign)
ग्लोबल हैंड हाइजीन डे अभियान का मुख्य लक्ष्य यह पहचानना है कि हैंडवॉश करना सबसे प्रभावी कार्यों में से एक है. रोजाना नियमित रूप से सही तरीके से अपने हाथ धोने से आप बहुत सी बीमारियों को संक्रमित होने से रोक सकते हैं और इनमें कोविड-19 भी शामिल है. स्वास्थ्य कार्यकर्ता और समुदाय के सदस्य समान रूप से नियमित और बार-बार हैंडवॉशिंग के अभ्यास से संक्रमण को रोकने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
2020 के अभियान का लक्ष्य (World Hygiene Day 2020 Aim)
- हाथ की स्वच्छता को वैश्विक प्राथमिकता बनाना.
- हाथ की स्वच्छता के लिए लोगों को प्रेरित करना.
- स्वच्छ देखभाल और संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को भी इसमें शामिल करना.
हाथ धोने का सही तरीका
- सबसे पहले हाथों पर साबुन लगाएं
- इसे हथेलियों और पीछे की तरफ अच्छे से रगड़ें
- अंगुलियों के बीच के हिस्से को ना भूलें और यहां भी अच्छे से साबुन से रगड़ें
- अंगूठा आमतौर पर छूट जाता है इसलिए ध्यान रखें कि इसे भी अच्छे से रगड़ना है
- अंगुलियों की टिप को भी साबुन से अच्छे से साफ करें
- अंत में अपनी कलाई को भी साबुन से अच्छे से साफ करें
- अब अपने हाथों को साफ पानी से धो लें और नेप्किन या सूखे कपड़े से हाथ पोंछ लें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं