विज्ञापन
This Article is From May 11, 2016

ट्रेडिश्नल क्लोथिंग: लाल नहीं, गुलाबी और नीला है महिलाओं की पसंद

ट्रेडिश्नल क्लोथिंग: लाल नहीं, गुलाबी और नीला है महिलाओं की पसंद
प्रतीकात्मक तस्वीर
शाम गुलाबी, सहर गुलाबी
पहर गुलाबी, है गुलाबी ये शहर
मैं भी गुलाबी , तू भी गुलाबी
दिन भी गुलाबी, है गुलाबी ये कहर...


जी हां, जब भी महिलाओं की बात आती है सबसे पहला रंग जो दिमाग में आता है, वह है गुलाबी रंग। अब तो एक ऑनलाइन सर्वेक्षण में भी यह बात साबित हो चुकी है।

सर्वेक्षण से भी साबित हुआ है कि रोजमर्रा के पारंपरिक परिधानों के मामले में गुलाबी रंग ही महिलाओं का पसंदीदा रंग है। ऑनलाइन साइट 'क्राफ्ट्सविला डॉट कॉम' द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण में खुलासा हुआ है कि रोजमर्रा पहने जाने वाले पारंपरिक परिधानों के मामले में 28.5 प्रतिशत भारतीय महिलाओं का पसंदीदा रंग गुलाबी है।

लेकिन, आम तौर पर पसंदीदा माने जाने वाले पीला, लाल, नारंगी और हरा रंग सर्वेक्षण में नीले रंग से पिछड़ गए। 27.2 प्रतिशत लोगों ने नीले रंग को पसंद कर इसे दूसरे स्थान पर रखा।

'क्राफ्ट्सविला डॉट कॉम' की सह-संस्थापक मोनिका गुप्ता ने एक बयान में कहा, "भारतीयों को रंगों से प्यार के लिए जाना जाता है। भारतीय संस्कृति में हर रंग का अपना खास महत्व है। इस सर्वेक्षण के माध्यम से हम यह जानना चाहते थे कि रोजमर्रा के पहनावे के लिए लोगों को कौन से रंग पसंद हैं और खास मौकों पर वे कौन सा रंग पहनना पसंद करते हैं।"

भारत में उत्सवों के मौके पर पारंपरिक पहनावे के रंगों में मरून और सुनहरे रंगों ने अन्य रंगों से बाजी मारी।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Traditional Clothing, Women, Style, Pink, गुलाबी, पारंपरिक परिधान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com