लोहड़ी पर रेवड़ी और गज्जक खाना शायद ही कोई भूलता हो.
नयी दिल्ली:
लोहड़ी पर दोस्तों और अपने रिश्तेदारों को मैसेज भेजना गुजरे जमाने की बात हो चुकी है. अब तो वॉट्सएप पर नए-नए वॉलपेपर भेजने की होड़ लगी हुई हैं. कुछ लोग तो ऐसे मौकों पर कई दिन पहले से ही वॉलपेपर सेव करने शुरू कर देते हैं. पर कई बार आपने देखा होगा जो वॉलपेपर आपके एक दोस्त ने भेजा होता है घूम फिर कर किसी दूसरे दोस्त से भी आपको यही वॉलपेपर दोबारा आ जाता है.
ऐसे में अगर आप चाहते हैं अपने फ्रेंड्स को कुछ नए वॉलपेपर भेजकर हैरान कर दें, तो परेशान न हों जनाब... हम लेकर आए है कुछ बेहद प्यारे Wallpaper... उम्मीद करते हैं ये आपके चाहने वालों को जरूर पसंद आएंगे.
लोहड़ी 2017 : जानिए क्यों मनाया जाता है यह त्यौहार और क्या है इससे जुड़ी अनूठी मान्यताएं
सुंदर-मुंदरिए-हो.... तेरा कौन विचारा-हो
लोहड़ी पर डांस न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता.
लोहड़ी पर बाजार में हर ओर मूंगफली छाई रहती है.
Happy Lohri 2017: इस ‘पंजाबी लुक’ से छा जाएंगे आप...नहीं हटेगी किसी की निगाहें
लोहड़ी पर हिंदी का ये मैसेज काफी अच्छा है.
लोहड़ी गज्जक काफी पसंद की जाती है.
इस दिन रेवड़ी और मूंगफली खाना शायद ही कोई भूलता हो.
यह भी पढ़ें : लोहड़ी 2017 : जानिए क्यों मनाया जाता है यह त्यौहार और क्या है इससे जुड़ी अनूठी मान्यताएं
आग के चारों ओर घुमते हुए डांस करना अपने आप में काफी मजेदार होता है.
पारंपरिक तौर पर लोहड़ी फसल की बुआई और उसकी कटाई से जुड़ा एक विशेष त्यौहार है.
तो देर किस बात की है फौरन इन वॉलपेपर्स के जरिए अपने दोस्तों को विश करना शुरू कर दें.
ऐसे में अगर आप चाहते हैं अपने फ्रेंड्स को कुछ नए वॉलपेपर भेजकर हैरान कर दें, तो परेशान न हों जनाब... हम लेकर आए है कुछ बेहद प्यारे Wallpaper... उम्मीद करते हैं ये आपके चाहने वालों को जरूर पसंद आएंगे.
लोहड़ी 2017 : जानिए क्यों मनाया जाता है यह त्यौहार और क्या है इससे जुड़ी अनूठी मान्यताएं
सुंदर-मुंदरिए-हो.... तेरा कौन विचारा-हो
लोहड़ी पर डांस न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता.
लोहड़ी पर बाजार में हर ओर मूंगफली छाई रहती है.
Happy Lohri 2017: इस ‘पंजाबी लुक’ से छा जाएंगे आप...नहीं हटेगी किसी की निगाहें
लोहड़ी पर हिंदी का ये मैसेज काफी अच्छा है.
लोहड़ी गज्जक काफी पसंद की जाती है.
यह भी पढ़ें : लोहड़ी 2017 : जानिए क्यों मनाया जाता है यह त्यौहार और क्या है इससे जुड़ी अनूठी मान्यताएं
आग के चारों ओर घुमते हुए डांस करना अपने आप में काफी मजेदार होता है.
पारंपरिक तौर पर लोहड़ी फसल की बुआई और उसकी कटाई से जुड़ा एक विशेष त्यौहार है.
तो देर किस बात की है फौरन इन वॉलपेपर्स के जरिए अपने दोस्तों को विश करना शुरू कर दें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं