
Madhubani Saree: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हर साल बजट पेश करने से पहले और बाद तक सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन इन सुर्खियों की वजह सिर्फ बजट की जानकारी और आंकड़े ही नहीं होते. बल्कि निर्मला सीतारमण अपने खास साड़ी सिलेक्शन (madhubani hand painted sarees) के लिए भी इस खास दिन छाई रहती है. बजट के दिन को खास बनाने के लिए वित्त मंत्री हर बार खास साड़ी का चुनाव करती हैं. जो भारत की हस्तकला (handloom sarees) और कुछ पारंपरिक कलाओं का भी आईना बनती हैं. उनकी इस बार की साड़ी भी बेहद खास थी. वित्त मंत्री ने इस बार मधुबनी पेंटिंग (madhubani designs patterns) से सजी साड़ी पहनी. चलिए जानते हैं क्या है इस साड़ी की खासियत और कौन है वो कलाकार जिसने अपने हाथों से इस साड़ी में परंपरा के रंग भरे.
साड़ी की खासियत (Speciality Of Saree)
साल 2025 का बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार की खास कला मधुबनी की बनी साड़ी पहनी. इस कलाकारी की खासियत ये होती है कि इसमें पौराणिक कथाओं को चित्रों में ढाला जाता है. आप गौर से देखेंगे तो वित्त मंत्री की साड़ी पर इस बार आप मंछली बनी हुई देख सकते हैं. इस साड़ी पर मुधबनी आर्ट के जरिए अर्जुन के मछली की आंख में तीर चलाने वाले दृश्य को गढ़ा गया है. इस साड़ी को अपने हाथों से बनाया बिहार की फेमस मधुबनी आर्टिस्ट दुलारी देवी ने
कौन हैं दुलारी देवी? (Who Is Dulari Devi)
दुलारी देवी सिर्फ बिहार ही नहीं पूरे देश की सम्मानित कलाकार हैं. वो अपनी कला के लिए पद्मश्री से सम्मानित हो चुकी हैं. मछुआरा समुदाय से आने वाली दुलारी देवी बिहार के मधुबनी जिले में रहती हैं. रांटी गांव की दुलारी देवी कभी स्कूल नहीं जा सकीं. कम उम्र में ही उनकी शादी भी कर दी गई. जिसके बाद उन्हें घर गृहस्थी के काम में झोंक दिया गया. लेकिन इन सबके बावजूद दुलारी देवी अपनी जिंदगी में कला के प्रति समर्पित रहीं. उन्होंने खुद ही मधुबनी पेंटिंग बनाने की कला सीखी. साल 2021 में उनकी मेहनत रंग लाई. उन्हें उनकी कला के लिए पद्मश्री से नवाजा गया.

मधुबनी कला के क्षेत्र में योगदान
मधुबनी की कला को ही मिथिला पेंटिंग के नाम से भी कई जगह जाना जाता है. दुलारी देवी मधुबनी की पारंपरिक पेंटिंग बनाने के साथ साथ उसमें मिथिला के कल्चर और नेचर के रंग भी घोलती रही हैं. जिस वजह से उनकी बनाई साड़ी या दुपट्टे काफी पसंद किए जाते हैं.
खुद गिफ्ट की साड़ी
आपको बता दें कि दुलारी देवी ने खुद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को अपने हाथ से बनी साड़ी गिफ्ट की थी. दुलारी देवी की साल 2021 में वित्त मंत्री से एक कार्यक्रम में मुलाकात हुई थी. उस मौके पर दुलारी देवी ने उन्हें ये खास साड़ी भेंट की थी. साथ ही ये निवेदन भी किया था कि वो इस साड़ी को पहन कर कोई बजट पेश करें. इस बार केंद्रीय वित्त मंत्री ने उनकी ये रिक्वेस्ट पूरी की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं