Skin care tips : गर्मियों के आते ही एक टेंशन अधिकांश लोगों को सताने लगता है. ये टेंशन होता है अपनी स्किन का. जो तेज गर्मी में या फिर तेज धूप में झुलसने लगती है. तेज धूप की वजह से स्किन (Skin Tanning) की रंगत बदल जाती है और टैनिंग नजर आने लगती है. इस टैनिंग (home remedies for tanning) से बचने के लिए हो सकता है आप अलग अलग तरह के कॉस्मेटिक का उपयोग करते हैं. उसके बाद शायद उनके इस्तेमाल पर पछतावा भी हो कि हो उन प्रोडक्ट्स को आपने क्यों यूज किया. क्योंकि, झुलसी हुई स्किन बहुत सेंसिटिव हो जाती है. इसलिए सूरज की रोशनी में एक्सपोज हुई स्किन पर बहुत सोच समझ कर कोई भी चीज इस्तेमाल करना चाहिए.
झुलसी हुई स्किन पर क्या लगाएं | What To Use On Face After Sun Exposure
एलोवेरा जेल
एलोवेरा एक ऐसा जेल तो अधिकांश लोगों की स्किन को सूट कर जाता है. इस जेल की खास बात ये है कि ये चेहरे पर ग्लो तो लाता ही है स्किन को ठंडक भी देता है. इस जेल से चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें. ऐसा तब तक करें जब तक एलोवेरा पूरी तरह स्किन में एब्जॉर्ब नहीं हो जाता. इस जेल की मदद से टेनिंग भी कम होगी.
ककड़ी का रस
ककड़ी का रस आपके शरीर को और स्किन को बाहर से ही नहीं अंदर से भी हाइड्रेट रखेगा. ककड़ी के रस की खास बात ये भी है कि इस आप पिएं या चेहरे पर लगाएं, ये दोनों ही सूरतों में स्किन को ठंडक देता है. ककड़ी के एक टुकड़े से चेहरे को स्क्रब करें. कुछ देर बाद चेहरा धो लें.
शहद
शहद में एंटीऑक्सीडेंट्स के गुण काफी ज्यादा होते हैं. चेहरे पर शहद लगाने से चेहरा मॉश्चराइज होता है साथ ही टैनिंग भी रिमूव होती है. शहद लगाने से झुलसी हुई स्किन को राहत मिलती है साथ ही स्किन के डैमेज सेल्स भी रिपेयर होते हैं.
कच्चा दूध
कच्चे दूध में दो तीन बूंद गुलाब जल मिला लें. कच्चा दूध स्किन को ठंडक देता है और गुलाब जल चेहरे को मॉइश्चराइज करता है. इस कॉम्बिनेशन को लगाने से चेहरे की टैनिंग दूर होती है और ग्लो भी आता है.
चाय का पानी
चाय पीने से जितनी ताजगी मिलती है, उसे चेहरे पर लगाने से भी स्किन को उतना ही फ्रेश फील होता है. लेकिन इस चाय में दूध मिक्स नहीं होना चाहिए. पानी में चाय पत्ती डालकर उबालें और फिर ठंडा कर लें. रूई की मदद से उसे चेहरे पर लगाएं. इस पानी से स्किन की कंडिशनिंग होती है और झुलसी हुई स्किन हेल्दी बनती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं