विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2020

Weight Loss Tips: वर्कआउट के बाद करें ये 5 काम, तेज़ी से कम होगा वज़न!

Weight Loss Tips: वर्कआउट के बाद कुछ आदतों को फॉलो करने से आपका वजन अधिक तेजी से कम हो सकता है.

Weight Loss Tips: वर्कआउट के बाद करें ये 5 काम, तेज़ी से कम होगा वज़न!
Weight loss Tips: वर्कआउट के बाद करें ये 5 काम.
नई दिल्ली:

Weight Loss Tips: वजन कम करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी सही तरीके से खाना और वर्कआउट करना है. वर्कआउट करने से सिर्फ वजन ही कम नहीं होता है, बल्कि इससे हमारी इम्युनिटी पावर भी स्ट्रॉन्ग होती है. लेकिन कम समय में ज्यादा वजन कम करने के लिए जितनी जरूरी आपकी डाइट और एक्सरसाइज है, उतना ही अहम ये भी है कि आप वर्कआउट करने के बाद क्या करते हैं. वर्कआउट के बाद कुछ आदतों को फॉलो करने से आपका वजन अधिक तेजी से कम हो सकता है. हम आपको कुछ खास टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करने से आप जल्दी अपने वजन को कम कर सकेंगे. 

- पानी पिएं
हम सभी जानते हैं कि सेहत मंद रहने के लिए खुद को हाइड्रेट रखना कितना जरूरी है. वर्कआउट के बाद पानी पीना बेहद जरूरी होता है. वर्कआउट के बाद पानी पीने से शरीर का तापमान नियंत्रित रहता है और पसीने की वजह से हुई पानी की कमी को भी पूरा करता है. वजन कम करने में पानी अहम भूमिका निभाता है. 

- खुद को कूल करें
वर्कआउट करने के बाद खुद को कूल और रिलैक्स करने के लिए थोड़ा समय दें. वर्कआउट के बाद रिलैक्स करने से आपका हार्ट रेट भी नॉर्मल होने लगता है और स्ट्रेस भी कम होता है. 

- खुद को रिफ्रेश करें
वर्कआउट करने के बाद नहाना लाभदायक हो सकता है. यह न केवल आपके पोर्स को बंद होने से रोकता है, बल्कि आपको दिनभर के लिए फ्रेश और एनर्जेटिक भी महसूस कराता है. 

- स्ट्रेचिंग करें
वर्कआउट करने के बाद स्ट्रेचिंग जरूर करें. एक्सरसाइज के बाद स्ट्रेचिंग करने से मांसपेशियों की रिकवरी में मदद मिलती है. 

- हेल्दी चीजों का सेवन करें
वर्कआउट के बाद आपके शरीर को पानी के अलावा न्यूट्रिएंट्स से भरपूर चीजों की जरूरत होती है. वर्कआउट के बाद प्रोटीन युक्त चीजें जैसे- अंडे या पीनट बटर का सेवन करें. इससे आपके शरीर को एनर्जी भी मिलेगी और पेट भी भर जाएगा. ध्यान रखें की वजन कम करने के लिए वर्कआउट के बाद हेल्दी चीजों का सेवन करना बेहद जरूरी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com