इन दिनों कई देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते लॉकडाउन (Lockdown) कर दिया गया है. ऐसे में लोग एक दूसरे से सोशल मीडिया के जरिए या वर्चुअली कनेक्टेड हैं. यहां तक कि स्टूडेंट्स भी अपनी क्लासेज ऑनलाइन ले रहे हैं. कई अन्य स्टूडेंट्स की तरह एली ओलिवर भी भी कोलोराडो यूनिवर्सिटी की एक स्टूडेंट है लेकिन उसे जैसे ही पता चला कि उसकी मां को उसके एक प्रोफेसर पर क्रश है तो उसने एक वर्चुअल डेट (Virtual Date) का आयोजन किया.
दरअसल, एली ओलिवर ने अपने टिकटॉक पर अपनी मां के इस क्रश के बारे में बताते हुए एक टिकटॉक वीडियो शेयर किया है और यह वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक 9 मिलियन यानी कि 90 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
इस वीडियो में एली ने बताया है कि कैसे उसकी मॉम ने पहली बार प्रोफेसर को देखा और उसे बताया. इसके बाद एली ने दोनों को वर्चुअली मिलाने का एक प्लान बनाया और इस तरह दोनों के लिए वर्चुअल डेट अरेंज की. यहां देखें वीडियो:
@aly_oliverr sorry this was nothing but a virtual blind date prof but you really are my favorite... ##fyp ##professor ##boulder ##wingman
♬ original sound - aly_oliverr
90 लाख से ज्यादा बार देखे गए इस वीडियो पर 23 हजार से अधिक लोगों ने कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा, ''और इस तरह तुम अपने स्टेपफादर से मिली...'' वहीं एक अन्य ने लिखा, ''मुझे भी अब एक अपडेट चाहिए...'' वहीं तीसरे ने लिखा, ''तुम्हारी मां एक मूड की तरह हैं...''
वैसे आपका इस तरह की ब्लाइंड डेट के बारे में क्या खयाल है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं