यूके के लंदन में एक डॉक्टर और नर्स ने कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के बीच अपने अस्पताल में ही शादी कर ली. दोनों की शादी की खूबसूरत तस्वीरें अब सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही हैं. बीबीसी के मुताबिक, 34 साल की जैन टिपिंग और 30 साल के अनालन नवरात्नम एक दूसरे से अगस्त में शादी करने वाले थे, ,लेकिन कोरोनावायरस के चलते उन्हें अपना प्लान कैंसिल करना पड़ा. कपल को डर था कि उनके परिवार के लोग उत्तरी आयरलैंड और श्रीलंका से उनकी शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे.
इस वजह से दोनों ने अप्रैल में लंदन के सेंट थोमस अस्पताल में एक दूसरे से शादी की. इस दौरान उनके साथ उनके परिवार और दोस्त वर्चुअली वहां मौजूद रहें. अस्पताल द्वारा जारी किए गए एक बयान के मुताबिक टिपिंग ने कहा, ''हम उस वक्त शादी करना चाहते थे जब सब ठीक रहें फिर चाहें उन्हें हमें स्क्रीन पर ही क्यों न देखना पड़ा हो.''
दोनों ने 24 अप्रैल को शादी की थी और अस्पताल ने अपने ट्विटर हैंडल पर 2 दिन पहले इन तस्वीरों को शेयर किया है.
A doctor and nurse from St Thomas' who had to cancel their wedding due to the #coronavirus outbreak have got married in the hospital's historical chapel.
— Guy's and St Thomas' (@GSTTnhs) May 26, 2020
Read about Jann and Annalan's special day and why it meant so much to them to tie the knot at work https://t.co/ECH4nJuBSo pic.twitter.com/tz6T0jj2Bi
सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद ही ये तस्वीरें वायरल हो गई हैं और अब तक 20,000 से अधिक लोग इन्हें लाइक कर चुके हैं. वहीं कइयों ने कमेंट करते हुए दोनों को शादी की शुभकामनाएं भी दीं.
Fantastic story. Lovely to see some joy and that this couple were able to enjoy their very special Big Day.
— Janny Girl (@SilkCutBlue) May 26, 2020
More news like this please!
That is amazing. Congratulations to you both and well done @GSTTnhs for allowing these guys to get married in that beautiful chapel
— Karwai Tsang (@TsangKarwai) May 26, 2020
तो इन तस्वीरों के बारे में आपका क्या खयाल है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं